ETV Bharat / city

अजमेर : SP ने किया थाना क्षेत्रों का दौरा, लॉकडाउन की पालना न करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश - ajmer news

अजमेर में लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुहंचकर स्थित का जायजा लिया. इस दौरान लॉकडाउन की पालना न करने वालों पर सख्त कार्रवाई भी की गई.

अजमेर न्यूज, ajmer news
Covid 19 - लॉकडाउन के बीच एसपी का दौरा
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 7:24 AM IST

अजमेर. कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन में लापरवाही बरतने वाले लोगों पर जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के नेतृत्व में लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

अजमेर में अब तक 7 हजार 500 से अधिक वाहनों पर जब्त करने की कार्रवाई को किया गया है. इसके बावजूद भी लोग अलग-अलग बहाने बनाकर सड़कों पर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिसको देखते हुए अजमेर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में पहुंचकर जायजा लिया और अधिकारियों का मनोबल बढ़ाने का प्रयास भी किया.

पढ़ें- जालोर में सरकारी सहायता को तरसते जरूरतमंद, लोगों की मदद को आगे आए भामाशाह

उन्होंने सभी थाना क्षेत्रों में जगह-जगह लगाई गई नाकाबंदी पर जवानों के साथ ड्यूटी पर तैनात रहे पुलिस अधीक्षकों ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण अन्य लोगों पर न पहुंचे इसको लेकर लगातार समझाइश की जा रही है, लेकिन इसे नहीं समझने वालों पर ठोस कार्रवाई करने की भी निर्देश दिए गए हैं.

वहीं पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने ब्यावर रोड रामगंज थाना क्षेत्र पहुंचे, जहां नाकाबंदी के दौरान गुजरने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बीच बड़ी संख्या में वाहनों के पास बनाए गए हैं, जिसका लगातार दुरुपयोग करने की शिकायत मिल रही है. इस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

पढ़ेंः बांसवाड़ा में कोरोना की दस्तक, बाप-बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव, 1 km का एरिया सील

पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते बताया कि देश में लॉकडाउन के चलते सभी मार्गों को बंद कर दिया गया है लेकिन, फिर भी कुछ लोग अलग-अलग कच्चे रास्तों से सड़कों पर निकल कर आ रहे हैं, जिन्हें रोककर उनके कोरोना वायरस संबंधी जानकारी देते हुए क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया है.

पुलिस अधीक्षक के अनुसार जिले में अब तक 1800 लोगों को ठहराया गया है, जो दूसरे शहरों से अजमेंर में आए हैं. अजमेर नगर निगम के अलावा एडीए की भी लगातार मदद ली जा रही है.

अजमेर. कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन में लापरवाही बरतने वाले लोगों पर जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के नेतृत्व में लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

अजमेर में अब तक 7 हजार 500 से अधिक वाहनों पर जब्त करने की कार्रवाई को किया गया है. इसके बावजूद भी लोग अलग-अलग बहाने बनाकर सड़कों पर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिसको देखते हुए अजमेर पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में पहुंचकर जायजा लिया और अधिकारियों का मनोबल बढ़ाने का प्रयास भी किया.

पढ़ें- जालोर में सरकारी सहायता को तरसते जरूरतमंद, लोगों की मदद को आगे आए भामाशाह

उन्होंने सभी थाना क्षेत्रों में जगह-जगह लगाई गई नाकाबंदी पर जवानों के साथ ड्यूटी पर तैनात रहे पुलिस अधीक्षकों ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण अन्य लोगों पर न पहुंचे इसको लेकर लगातार समझाइश की जा रही है, लेकिन इसे नहीं समझने वालों पर ठोस कार्रवाई करने की भी निर्देश दिए गए हैं.

वहीं पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने ब्यावर रोड रामगंज थाना क्षेत्र पहुंचे, जहां नाकाबंदी के दौरान गुजरने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बीच बड़ी संख्या में वाहनों के पास बनाए गए हैं, जिसका लगातार दुरुपयोग करने की शिकायत मिल रही है. इस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

पढ़ेंः बांसवाड़ा में कोरोना की दस्तक, बाप-बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव, 1 km का एरिया सील

पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते बताया कि देश में लॉकडाउन के चलते सभी मार्गों को बंद कर दिया गया है लेकिन, फिर भी कुछ लोग अलग-अलग कच्चे रास्तों से सड़कों पर निकल कर आ रहे हैं, जिन्हें रोककर उनके कोरोना वायरस संबंधी जानकारी देते हुए क्वारंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया है.

पुलिस अधीक्षक के अनुसार जिले में अब तक 1800 लोगों को ठहराया गया है, जो दूसरे शहरों से अजमेंर में आए हैं. अजमेर नगर निगम के अलावा एडीए की भी लगातार मदद ली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.