अजमेर. जिले में मंगलवार को अस्पताल की लापरवाही के चलते एक नन्ही बच्ची की मौत हो गई. मामला आदर्श नगर सैटेलाइट अस्पताल का है, जहां विजयनगर निवासी रवि पारीक के पत्नी की डिलीवरी होनी थी. डॉक्टरों के अनुसार डिलीवरी किसी भी वक्त हो सकती थी. सोमवार रात करीब 8 बजे से 9 बजे के बीच महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसे तुरंत जनाना अस्पताल रेफर किया गया.
रवि जब अपनी पत्नी को लेकर जनाना अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने महिला की हालात देख उसे तुरंत भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद रवि ने सैटेलाइट अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया.
पढ़ें. पंचतत्व में विलीन हुए झुंझुनू के लाल कमलेश, अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा लोगों का हुजूम
वहीं, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि सैटेलाइट अस्पताल में पत्नी के साथ लापरवाही बरती गई, जिसकी वजह से मेरी बच्ची की जान चली गई. पिता ने बताया कि बच्ची की जान बच सकती थी, लेकिन अस्पताल कर्मियों ने ठीक तरह से जांच नहीं की. इस मामले में रवि ने क्रिश्चियन गंज थाने में अस्पताल प्रशासन के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.