नसीराबाद (अजमेर). गत 2 नवम्बर को दिल्ली में पुलिस द्वारा वकीलों के साथ बर्बरता पूर्वक कार्रवाई के विरोध में बार एसोसिएशन नसीराबाद से सम्बद्ध वकीलों ने एस डी एम कार्यालय के नजदीक ब्यावर मार्ग पर रोड जाम करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया और दिल्ली पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए टायर जलाये. इस दौरान रोड जाम होने से दोनों और वाहनों की लम्बी कतारे लग गई. वहीं बार एसोसिएशन बेनर तले वकीलों ने 3 दिवस न्यायिक कार्य के बहिष्कार की बात कही.
मौके पर पहुंचे एस डी एम राकेश गुप्ता ने वकीलों से समझाइश की. बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुखदेव चोधरी के नेतृत्व में वकीलों ने दिल्ली के दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम शीघ्र लागु करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
पढ़ें: राज्यपाल ने माना बैठक की अवधि में आए लंबे अंतराल से योजनाओं की नहीं हो पाई क्रियान्वित
ज्ञापन में बताया गया है कि गत 2 नवम्बर को दिल्ली में वकीलों पर पुलिस प्रशासन ने जो कार्रवाई की है, उक्त घटना में राजकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हे बर्खास्त किया जाए.
बार एसोसिएशन के सचिव आशीष अजमेरा ने बताया कि दिल्ली में पुलिस ने वकीलों पर जो बर्बरता पूर्वक कार्रवाई की है. उसके विरोध में देश के सभी अधिवक्ता हड़ताल पर है और उनके समर्थन में नसीराबाद बार एसोसिएशन ने भी रोड जाम करते हुए न्यायिक कार्य स्थगित किया है. विरोध प्रदर्शन में बार एसोसिएशन के कैलाश बीजावत, निहालचन्द जैन, महावीर टांक, एडवोकेट नवाब कुरैशी, राजेन्द बाबानी सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे .
उदयपुरवाटी में वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन
उदयपुरवाटी (झुंझुनू). तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब राजस्थान में भी बार संघ के वकील सड़कों पर उतर गए हैं. सोमवार को जिले के उदयपुरवाटी में बार संघ के वकीलों ने पुलिस कमिश्नर का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया है.
वहीं दिन भर वकीलों ने हड़ताल रखी, वकीलों ने मांग की है कि जल्द से जल्द दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. कार्रवाई नहीं होने तक वो आंदोलन जारी रखेंगे और राजस्थान की सड़कों पर उतरकर पुलिस कमिश्नर के पुतले फूंके जाएंगे.
यह भी पढ़ें : गोपाष्टमी विशेष : सालासर की बालाजी गौशाला, यहां गायों के लिए RO का पानी, कूलर-पंखे भी लगे, खाने में भी उनको स्पेशल डाइट
इस दौरान वकीलों ने भारी विरोध जताया है और नारेबाजी करते हुए तहसील कोर्ट परिसर के बाहर पुलिस कमिश्नर का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया है. इस दौरान एडवोकेट रामनिवास सैनी, श्रवण कुमार सैनी, शिवकरण सैनी, मेघराज चंदगीराम जाखड़ सहित अनेक वकील मौजूद रहे.