अजमेर. जिले में एक वकील को सिर काटने की धमकी मिली है. यह धमकी अधिवक्ता को यूट्यूब (threat to advocate on social media) पर एक वीडियो के नीचे कमेंट बॉक्स में चैट के दौरान शोएब नाम के व्यक्ति ने दी है. वकील ने संपर्क पोर्टल, जिला बार एसोसिएशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर धमकी देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. प्रकरण को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है.
नूपुर शर्मा के बयान और उसके बाद बने हालातों के मद्देनजर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है. इनमें संवेदनशील मामलों पर बहस होने के साथ कमेंट वार भी चल रही है. ऐसे ही यूट्यूब चैनल पर हो रही बहस को सुनकर कमेंट बॉक्स में चैट के दौरान ही सोहेल नाम के एक शख्स ने वकील भानु प्रताप सिंह का सिर कलम करने की धमकी दे डाली. वकील भानु प्रताप सिंह चौहान ने जिला बार एसोसिएशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर प्रकरण में कार्रवाई करने की मांग की है.
वकील भानु प्रताप सिंह चौहान ने संपर्क पोर्टल के माध्यम से भी शिकायत भेजी है. पीड़ित वकील ने बताया कि एक यूट्यूब चैनल पर बहस सुनने के बाद नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स पर उन्होंने हेल्दी कमेंट दिया था. इस दौरान वह एक शख्स से चैट कर रहे थे. तभी सोहेल नाम का शख्स बीच में ही शामिल हो गया और धमकी दी कि उनका गला काट दिया जाएगा.
पुलिस मामले को ले गंभीरता से, धमकी देने वाला शख्स हो गिरफ्तार
यूट्यूब चैनल के कमेंट बॉक्स में चैटिंग के दौरान वकील को धमकी मिलने के बाद पीड़ित ने जिला बार एसोसिएशन से शिकायत की. एसोसिएशन ने वकील की शिकायत को गंभीरता से लिया और अध्यक्ष सहित दर्जनों वकील जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए. एसपी की अनुपस्थिति में वकीलों ने एएसपी सिटी विकास सागवान को प्रकरण से अवगत करवाया और सिर काटने की धमकी देने वाले सोहेल नाम के शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन सिंह राठौड़ ने कहा कि पुलिस को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए. यदि पुलिस इस प्रकरण में कार्रवाई नहीं करती तो एसोसिएशन जनरल हाउस की बैठक बुलाकर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी. राठौड़ ने कहा कि एएसपी ने मामले में त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सागवान ने पुलिस की साइबर सेल को मामले की जांच के निर्देश दिये हैं. सागवान ने बताया कि धमकी देने वाले शोएब नाम के शख्स का पता लगाया जा रहा है.