ETV Bharat / city

अजमेर में वकील को सोशल मीडिया पर मिली सिर काटने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस - Rajasthan hindi news

अजमेर के वकील को सोशल मीडिया पर सिर काटने की (threat to advocate on social media) धमकी मिली है. पीड़ित वकील ने मामले की शिकायत जिला बार एसोसिएशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से की है. पीड़ित ने धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है.

Lawyer in Ajmer threatened to behead on social media
वकील को सिर काटने की धमकी
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 9:20 PM IST

Updated : Jul 4, 2022, 9:58 PM IST

अजमेर. जिले में एक वकील को सिर काटने की धमकी मिली है. यह धमकी अधिवक्ता को यूट्यूब (threat to advocate on social media) पर एक वीडियो के नीचे कमेंट बॉक्स में चैट के दौरान शोएब नाम के व्यक्ति ने दी है. वकील ने संपर्क पोर्टल, जिला बार एसोसिएशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर धमकी देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. प्रकरण को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है.

नूपुर शर्मा के बयान और उसके बाद बने हालातों के मद्देनजर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है. इनमें संवेदनशील मामलों पर बहस होने के साथ कमेंट वार भी चल रही है. ऐसे ही यूट्यूब चैनल पर हो रही बहस को सुनकर कमेंट बॉक्स में चैट के दौरान ही सोहेल नाम के एक शख्स ने वकील भानु प्रताप सिंह का सिर कलम करने की धमकी दे डाली. वकील भानु प्रताप सिंह चौहान ने जिला बार एसोसिएशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर प्रकरण में कार्रवाई करने की मांग की है.

वकील को सिर काटने की धमकी

पढ़ें. Udaipur Beheading Case : दावते इस्लामी को लेकर राजस्थान में अलर्ट, मास्टरमाइंड की तलाश में SIT और अन्य सुरक्षा एजेंसियां

वकील भानु प्रताप सिंह चौहान ने संपर्क पोर्टल के माध्यम से भी शिकायत भेजी है. पीड़ित वकील ने बताया कि एक यूट्यूब चैनल पर बहस सुनने के बाद नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स पर उन्होंने हेल्दी कमेंट दिया था. इस दौरान वह एक शख्स से चैट कर रहे थे. तभी सोहेल नाम का शख्स बीच में ही शामिल हो गया और धमकी दी कि उनका गला काट दिया जाएगा.

पढ़ें. Udaipur Killing : पाकिस्तान से जुड़ा हत्या का कनेक्शन, अरब देश और नेपाल में भी रह कर आया आरोपी...NIA ने दर्ज किया केस

पुलिस मामले को ले गंभीरता से, धमकी देने वाला शख्स हो गिरफ्तार
यूट्यूब चैनल के कमेंट बॉक्स में चैटिंग के दौरान वकील को धमकी मिलने के बाद पीड़ित ने जिला बार एसोसिएशन से शिकायत की. एसोसिएशन ने वकील की शिकायत को गंभीरता से लिया और अध्यक्ष सहित दर्जनों वकील जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए. एसपी की अनुपस्थिति में वकीलों ने एएसपी सिटी विकास सागवान को प्रकरण से अवगत करवाया और सिर काटने की धमकी देने वाले सोहेल नाम के शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

पढ़ें. Udaipur Killers In NIA Court: उदयपुर हत्याकांड के चारों आरोपी NIA कोर्ट में पेश, 10 दिन की रिमांड पर भेजा...लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन सिंह राठौड़ ने कहा कि पुलिस को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए. यदि पुलिस इस प्रकरण में कार्रवाई नहीं करती तो एसोसिएशन जनरल हाउस की बैठक बुलाकर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी. राठौड़ ने कहा कि एएसपी ने मामले में त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सागवान ने पुलिस की साइबर सेल को मामले की जांच के निर्देश दिये हैं. सागवान ने बताया कि धमकी देने वाले शोएब नाम के शख्स का पता लगाया जा रहा है.

अजमेर. जिले में एक वकील को सिर काटने की धमकी मिली है. यह धमकी अधिवक्ता को यूट्यूब (threat to advocate on social media) पर एक वीडियो के नीचे कमेंट बॉक्स में चैट के दौरान शोएब नाम के व्यक्ति ने दी है. वकील ने संपर्क पोर्टल, जिला बार एसोसिएशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर धमकी देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. प्रकरण को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है.

नूपुर शर्मा के बयान और उसके बाद बने हालातों के मद्देनजर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है. इनमें संवेदनशील मामलों पर बहस होने के साथ कमेंट वार भी चल रही है. ऐसे ही यूट्यूब चैनल पर हो रही बहस को सुनकर कमेंट बॉक्स में चैट के दौरान ही सोहेल नाम के एक शख्स ने वकील भानु प्रताप सिंह का सिर कलम करने की धमकी दे डाली. वकील भानु प्रताप सिंह चौहान ने जिला बार एसोसिएशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर प्रकरण में कार्रवाई करने की मांग की है.

वकील को सिर काटने की धमकी

पढ़ें. Udaipur Beheading Case : दावते इस्लामी को लेकर राजस्थान में अलर्ट, मास्टरमाइंड की तलाश में SIT और अन्य सुरक्षा एजेंसियां

वकील भानु प्रताप सिंह चौहान ने संपर्क पोर्टल के माध्यम से भी शिकायत भेजी है. पीड़ित वकील ने बताया कि एक यूट्यूब चैनल पर बहस सुनने के बाद नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स पर उन्होंने हेल्दी कमेंट दिया था. इस दौरान वह एक शख्स से चैट कर रहे थे. तभी सोहेल नाम का शख्स बीच में ही शामिल हो गया और धमकी दी कि उनका गला काट दिया जाएगा.

पढ़ें. Udaipur Killing : पाकिस्तान से जुड़ा हत्या का कनेक्शन, अरब देश और नेपाल में भी रह कर आया आरोपी...NIA ने दर्ज किया केस

पुलिस मामले को ले गंभीरता से, धमकी देने वाला शख्स हो गिरफ्तार
यूट्यूब चैनल के कमेंट बॉक्स में चैटिंग के दौरान वकील को धमकी मिलने के बाद पीड़ित ने जिला बार एसोसिएशन से शिकायत की. एसोसिएशन ने वकील की शिकायत को गंभीरता से लिया और अध्यक्ष सहित दर्जनों वकील जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए. एसपी की अनुपस्थिति में वकीलों ने एएसपी सिटी विकास सागवान को प्रकरण से अवगत करवाया और सिर काटने की धमकी देने वाले सोहेल नाम के शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

पढ़ें. Udaipur Killers In NIA Court: उदयपुर हत्याकांड के चारों आरोपी NIA कोर्ट में पेश, 10 दिन की रिमांड पर भेजा...लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन सिंह राठौड़ ने कहा कि पुलिस को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए. यदि पुलिस इस प्रकरण में कार्रवाई नहीं करती तो एसोसिएशन जनरल हाउस की बैठक बुलाकर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी. राठौड़ ने कहा कि एएसपी ने मामले में त्वरित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सागवान ने पुलिस की साइबर सेल को मामले की जांच के निर्देश दिये हैं. सागवान ने बताया कि धमकी देने वाले शोएब नाम के शख्स का पता लगाया जा रहा है.

Last Updated : Jul 4, 2022, 9:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.