अजमेर. घुघरा गांव में ख्वाजा रोशन अली दरवेश की दरगाह पर भू-माफियाओं की नजर पड़ गई है. भू-माफिया असामाजिक तत्वों की मदद से कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जा करना चाहते हैं. मुस्लिम सेवा संघ ने कब्जा करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मुस्लिम सेवा संघ से जुड़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
मुस्लिम सेवा संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि दरगाह और कब्रिस्तान की भूमि वर्क गजट में अंकित है. उन्होंने बताया कि उसी स्थान पर पिछले काफी समय से ग्राम घुघरा गांव के रसूखदार लोग अवैधानिक रूप से भूमि पर अवैध निर्माण कार्य करवा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पहले भी भू-माफियाओं के खिलाफ मुस्लिम सेवा संघ के बैनर तले कार्रवाई की मांग की गई थी, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई. ऐसे में उनके हौसले और भी बुलंद हो गए हैं.
पढ़ें: दौसा : मंदिर की जमीन पर भू माफिया का कब्जा, ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से लगाई गुहार
मुस्लिम सेवा संघ के पदाधिकारियों ने पूरे प्रकरण की जांच एडिशनल एसपी से करवाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि वक्फ जायदाद को अतिक्रमण मुक्त कराया जाकर अतिक्रमण के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाए. उन्होंने बताया कि असामाजिक तत्वों की दरगाह और कब्रिस्तान में कब्जे की नीयत से की जा रही हरकतों से क्षेत्र में माहौल खराब होने का अंदेशा बना रहता है.