ETV Bharat / city

अजमेर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर सजी ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह - जश्ने ईद मिलादुन्नबी

पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह को विशेष तौर से सजाया गया है. जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर अजमेर में हर साल शानो शौकत से जुलूस निकाला जाता है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते जुलूस नहीं निकाला जाएगा.

Ajmer news, Khwaja Garib Nawaz's Dargah, Jasne Eid Miladunnbi
जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर सजी ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह
author img

By

Published : Oct 30, 2020, 10:15 AM IST

अजमेर. पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर दरगाह क्षेत्र को रोशनी से जगमगाया. वहीं ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह को भी इस मौके पर विशेष तौर से सजाया गया है. शानदार आतिशबाजी भी की गई है. दरगाह परिसर में बड़ी संख्या में अकीदतमंदो में मुए मुबारक की जियारत भी की गई है.

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर सजी ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर अजमेर में भी हर साल शानो शौकत से जुलूस निकाला जाता है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते शुक्रवार को जुलूस नहीं निकाला जाएगा. हालांकि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. खादिम सैयद एस एफ हशन चिश्ती ने जानकारी देते हुए बताया दरगाह शरीफ शादियाने भी बजाए जाएंगे. इसके अलावा तोपों की सलामी भी दी जाएगी. नात और मनकबत के नजराने भी पेश किए जाएंगे. इसके अलावा हुजरा नंबर 114 में मुए मुबारक की जियारत भी कराई जाएगी.

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के खास मौके केक काटा गया. दरगाह बाजार में सर्वधर्म समाज की ओर से देश मे अमन चैन और शांति के लिए दुआ की गई है. सोसायटी के अध्य्क्ष दिलीप सिंह राठौड़ ने बताया कि हर साल ईद मिलादुन्नबी के मौके पर कई कार्यक्रम होते हैं, जो इस बार कोविड-19 महामारी के चलते नहीं हुए हैं. सरकार द्वारा गाइडलाइन की पालना करते हुए केक काटा गया और सभी को बाटा गया.

यह भी पढ़ें- आरक्षण को लेकर गुर्जर समाज 1 नवंबर से फिर करेगा आंदोलन

केक के साथ खजूर के पैकेट और बिस्कुट के पैकेट बांटे गए. इस मौके पर दरगाह के ख़ादिम सैयद फखर काज़मी चिश्ती, काजी नसरुद्दीन चिश्ती, सैयद रागिब चिश्ती, नूर मोहम्मद क़ादरी, रियाज़ अहमद मंसूरी , सरदार भजन सिंह, फरीद भाई , सज्जी मैथ्यूज, किशन गिरी, पप्पू इलाहाबादी, रुस्तम अली घोसी, दिलीप सामनानी, शेख आसिफ, सैयद मुझमिल अली, अफाक़ हुसैन,सैयद शाक़िर अली, काजी अलीमुद्दीन चिश्ती, सैयद ईमरान चिश्ती, गौरव यादव, रफ़ीक खान, वसीम चौहान, हासम अली पवांर, फरीद सुनार, तौफीक खान, गुड्डू भाई, सलीम पठान आदि लोग मौजूद रहे.

अजमेर. पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर दरगाह क्षेत्र को रोशनी से जगमगाया. वहीं ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह को भी इस मौके पर विशेष तौर से सजाया गया है. शानदार आतिशबाजी भी की गई है. दरगाह परिसर में बड़ी संख्या में अकीदतमंदो में मुए मुबारक की जियारत भी की गई है.

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर सजी ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह

जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर अजमेर में भी हर साल शानो शौकत से जुलूस निकाला जाता है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के चलते शुक्रवार को जुलूस नहीं निकाला जाएगा. हालांकि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. खादिम सैयद एस एफ हशन चिश्ती ने जानकारी देते हुए बताया दरगाह शरीफ शादियाने भी बजाए जाएंगे. इसके अलावा तोपों की सलामी भी दी जाएगी. नात और मनकबत के नजराने भी पेश किए जाएंगे. इसके अलावा हुजरा नंबर 114 में मुए मुबारक की जियारत भी कराई जाएगी.

जश्ने ईद मिलादुन्नबी के खास मौके केक काटा गया. दरगाह बाजार में सर्वधर्म समाज की ओर से देश मे अमन चैन और शांति के लिए दुआ की गई है. सोसायटी के अध्य्क्ष दिलीप सिंह राठौड़ ने बताया कि हर साल ईद मिलादुन्नबी के मौके पर कई कार्यक्रम होते हैं, जो इस बार कोविड-19 महामारी के चलते नहीं हुए हैं. सरकार द्वारा गाइडलाइन की पालना करते हुए केक काटा गया और सभी को बाटा गया.

यह भी पढ़ें- आरक्षण को लेकर गुर्जर समाज 1 नवंबर से फिर करेगा आंदोलन

केक के साथ खजूर के पैकेट और बिस्कुट के पैकेट बांटे गए. इस मौके पर दरगाह के ख़ादिम सैयद फखर काज़मी चिश्ती, काजी नसरुद्दीन चिश्ती, सैयद रागिब चिश्ती, नूर मोहम्मद क़ादरी, रियाज़ अहमद मंसूरी , सरदार भजन सिंह, फरीद भाई , सज्जी मैथ्यूज, किशन गिरी, पप्पू इलाहाबादी, रुस्तम अली घोसी, दिलीप सामनानी, शेख आसिफ, सैयद मुझमिल अली, अफाक़ हुसैन,सैयद शाक़िर अली, काजी अलीमुद्दीन चिश्ती, सैयद ईमरान चिश्ती, गौरव यादव, रफ़ीक खान, वसीम चौहान, हासम अली पवांर, फरीद सुनार, तौफीक खान, गुड्डू भाई, सलीम पठान आदि लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.