अजमेर. राजस्थान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन बनने के बाद खानू खान बुधवाली ने अजमेर पंहुचकर ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में शुक्रियाना चादर पेश की. बुधवाली का ख्वाजा गरीब नवाज में बेहद अक़ीदा है. इस अवसर पर बुधवाली ने कहा उन्हें वक्फ बोर्ड की जिम्मेदारी मिली है. वे अपने विजन से वक्फ की संपत्तियों आवश्यक कदम उठाएंगे. जिसके नतीजे आगामी छह माह में सबको देखने को मिलेंगे.
राजस्थान वक्फ बोर्ड के नए चेयरमैन खानू खान बुधवाली गुरुवार को अजमेर दरगाह पहुंचे. जिस पर कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से दरगाह के निजाम गेट के बाहर जोरदार स्वागत किया गया. इस अवसर पर अंजुमन कमेटी के पदाधिकारी भी मौजूद रहें. बुधवाली ने दरगाह में मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर शुकराना अदा किया. वहीं मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुम्बई और दक्षिण भारत में वक्फ का जिस तरह से विकास हुआ है, उसी तरीके से राजस्थान में भी आगामी दिनों में विकास देखने को मिलेगा.
उन्होंने कहा कि कई लोगों ने अपनी औलादों को संपत्ति ना देकर वक्फ को दी है. उन संपत्तियों पर कब्जे हो रखे हैं. ऐसी संपत्तियों पर किराएदार किराया नए नियमों के अनुसार अदा नहीं कर रहे हैं.
साथ ही बुधवाली ने कहा कि जिन लोगों ने वक्फ को संपत्ति दी है, उनलोगों को याद करके उन लोगों से भी अपील की जाएगी कि वो दानदाताओं के पुण्य को याद करें. एक दिन उन्हें भी जाना है. उन्होंने यह भी कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं, अब तक जो होता आया है. उसमें अब आगामी छह महीने में वक्फ के कामकाज में बहुत कुछ बदलाव देखने को मिलेगा.