अजमेर. रविवार को जिले में केरल के राज्यपाल आरीफ मोहम्मद हुसैन एक दिवसीय प्रवास पर पहुंचे. उन्होंने मीडिया से देश में हो रही दुष्कर्म की घटनाओं पर बातचीत करते हुए कहा कि देश में सोच और मानसिकता बदलनी चाहिए. जिससे कि इस तरह की शर्मनाक घटनाओं पर पूरी तरह से अंकुश लग सके. उन्होंने कहा कि भारत वह देश है जो शुरू से कहता आया है कि जहां महिलाओं का सम्मान होता है वहां देवता भी विचरण करते हैं.
पढ़ें: सिंगर फाजिलपुरिया पहुंचे अजमेर, ख्वाजा की दरगाह पर चढ़ाए चादर और अकीदत के फूल
राज्यपाल हुसैन के अजमेर सर्किट हाउस पहुंचने पर जिला प्रशासन की ओर से उनका स्वागत किया गया. साथ ही गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. राज्यपाल का अजमेर में निजी कार्यक्रम में शिरकत करने और दरगाह जियारत का कार्यक्रम भी है. जिसके बाद वह वापस प्रस्थान करेंगे. राज्यपाल हुसैन की यात्रा को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किए हैं.