अजमेर. धुलंडी पर रंग खेलिए लेकिन खेलते समय इतना उत्साहित भी न हो जाएं कि आपका परिचित, रिश्तेदार या मित्र किसी परेशानी में पड़ जाए. इस संबंध में जब जेएलएन मेडिकल कॉलेज के चर्म रोग विभागाध्यक्ष डॉ राजकुमार कोठीवाला से बात की गई तो उन्होंने बताया कि होली अच्छे गुलाल या रंग से खेलें जिसमें कैमिकल नहीं मिला हो.
कैमिकल मिले रंग और गुलाल आपकी त्वचा के लिए हानिकारक हो सकते हैं. ऐसे ही यदि आपकी आंख में रंग या गुलाल चले जाए तो उसे मसलने या रगड़ने की बजाय साफ पानी से धोएं. इसके बाद भी यदि ज्यादा परेशानी हो तो चिकित्सक की सलाह लें.
पढ़ें- राजस्थान में 1081 नए मामले आए सामने, 2 मौत...कुल आंकड़ा 3,30,676
उन्होंने साफ कहा कि जहां तक हो फूलों से बने कलर से ही होली खेलें या इस बार कोरोना के चलते तिलक होली खेलें. जिससे कि त्वचा में किसी भी तरह का इन्फेक्शन नहीं हो और कोरोना का संक्रमण नहीं फैले.