अजमेर. शहर में लगातार चोरों के हौसले बुलंद होते हुए नजर आ रहे हैं. दिवाली के मौके पर चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए ज्वैलरी और कैश की चोरी की, जिसके बाद सोमवार को मामला रामगंज थाने में दर्ज हुआ है. ज्वैलरी और कैश करीब 5 लाख रुपये तक बताया जा रहा है.
पढ़ें: कोटा में नकबजनी गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार...7 लाख रुपये बरामद
मकान मालिक दिनेश ने बताया कि वो अपने परिवार के साथ दिवाली पर पूजन कर रामगंज बाजार गया था. बाजार से करीब 45 मिनट बाद लौटने पर पैरों तले जमीन खिसक गई. दिनेश ने कहा कि जब वह मकान पर पहुंचने पर सारा सामान बिखरा हुआ था और मकान के दरवाजे खुले हुए थे. इस पर तुरंत रामगंज थाना पुलिस को मामले की सूचना दी. वहीं, रामगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना करके चोरी की मामला दर्ज कर लिया. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें:भरतपुर: कार की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत, एक गंभीर घायल
मकान मालिक दिनेश के मुताबिक दोनों पति-पत्नी पोस्ट ऑफिस में सर्विस करते हैं और उनकी सभी ज्वैलरी बैंक लॉकर में जमा रहती है, लेकिन दिवाली पूजन को देखते हुए वो सभी ज्वैलरी घर ले आए और पूजा में रख दी. इसके बाद वो बाजार में रवाना हो गए, लेकिन जब वो घर लौटे तो ज्वैलरी सहित नगदी गायब मिली. इसके बाद मुकदमा दर्ज कराया गया है.