अजमेर. चक्रवाती तूफान तौकते का असर राजस्थान की धरा पर भी अब नजर आने लगा है. जहां सोमवार सुबह से ही शाम तक बादलों ने आसमान को घेरे रखा. देर रात्रि की बात की जाए तो अजमेर शहर में हल्की बूंदाबांदी भी शुरू हो चुकी थी. जबकि दिन भर हवा चलने के कारण तेज धूप और गर्मी से भी लोगों को राहत मिली. वहीं अधिक तापमान 33.5 डिग्री दर्ज किया गया. जहां वह रविवार के मुकाबले तापमान 4.0 डिग्री की गिरावट से दर्ज हुआ था.
सुबह से ही बादलों की टुकड़ियों ने पूरे आसमान को ढका रखा. जिसके चलते सूरज के दर्शन भी नहीं हो पाए. हवा चलने से लोगों को तेज धूप से कहीं ना कहीं राहत मिली है, जहां शहर में दिनभर बादल छाए रहे तो वहीं न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री दर्ज किया गया. बादल छाने और मधुबन हवा चलने से मौसम भी खुशनुमा नजर आया. लोगों को दिनभर की तेज गरबीली व सूरज की तपन से राहत मिली.
18 से 19 मई को देखा जा सकता है असर
वहीं मौसम विभाग के अनुसार 'तौकते' तूफान का असर बना हुआ है. राज्य के कई जिलों में बरसात और तेज हवा संग आधार का भी आसार है. खास तौर पर 18 और 19 मई को इसका असर देखा जा सकता है. सरकार ने भी सभी संभागीय आयुक्त जिला कलेक्टर को इस तूफान से निपटने की तैयारी करने के भी निर्देश दिए हैं.
पुष्कर में 'तोकते' को लेकर अलर्ट एडवाइजरी जारी
ब्रह्मा की नगरी पुष्कर में 'तौकते' तूफान को लेकर भी अलर्ट एडवाइजरी को जारी कर दिया गया है. उपखंड अधिकारी दिलीप सिंह राठौड़ के अनुसार मौसम विभाग ने 17 18 व 19 मई को तोकते को लेकर अलर्ट रहने की रिपोर्ट दी है. जिसके बाद कच्ची बस्ती व झोपड़ियां वाले इलाकों में सावधान रहने में सूचना पर प्रसारित करने की बात को कहा गया है.
बिजली विभाग को भी लाइट की व्यवस्था दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा चिकित्सालय में लाइट बंद होने की स्थिति में 50 लीटर डीजल सुरक्षित करते हुए जनरेटर सेट चालू करवा कर देख लेने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या ना आए.
विद्युत विभाग भी अलर्ट मोड पर
तौकते तूफान के कारण विद्युत विभाग को भी अलर्ट मोड पर कर दिया गया है. जहां एक तरफ देश में कोरोना माहमारी से आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है तो वहीं अस्पतालों में मरीजों को किसी प्रकार की समस्या ना हो, लाइट बंद होने के कारण किसी भी मरीज की मौत ना हो, ऐसे में विद्युत विभाग को अलर्ट मोड पर रखा गया है. जो सभी व्यवस्थाओं को मॉनिटरिंग कर रहा है.