अजमेर. रेलवे के कैरिज कारखाने में राजस्थान की पहली आइसोलेशन भोगियों को तैयार किया जा रहा है. जिसमें लगभग 20 बोगियों को तैयार करने की कवायद को शुरू किया जा चुका है. बता दें कि एक बोगी में लगभग 14 मरीजों को आइसोलेशन में रखा जाएगा.
जिले के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भी संक्रमित व्यक्तियों को रखा जा रहा है तो ऑर्थोपेडिक वार्ड को भी आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है. जिस तरह से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है उस को ध्यान में रखते हुए प्रशासन पुलिस अब सख्ती भरत रही है.
बोगियों में यह कुछ खास चीजें
बता दें कि इन बोगियों में बाहर से पावर सप्लाई का प्लग रहेगा. जिससे चिकित्सा उपकरण संचालित किए जा सकेंगे. इसके साथ ही कोच में दो बाथरूम भी रहेंगे. कोच में प्लास्टिक के पर्दे लगाए जाएंगे जिससे किसी भी व्यक्ति को संक्रमण नहीं फैल सकेगा. वहीं डॉक्टर व स्टॉफ के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है. कोच में पावर सप्लाई से मोबाइल लैपटॉप भी चार्ज किए जा सकेंगे.
इस आइसोलेशन कोच को दो भागों में बांटा गया है. जिसमें कोच में लगी सभी बीच की बर्थों को हटा दिया गया है. स्कीम A में जो बीच की बर्थ है उसे हटाया गया है. वहीं स्कीम B में नीचे की बर्थ को हटाया गया है.