ETV Bharat / city

अजमेर पुलिस के लिए दुखद खबर, घायल एएसआई की इलाज के दौरान मौत - अजमेर घायल एएसआई की मौत

अजमेर में बीते दिनों एक एएसआई को लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी थी. जिसमें वह घायल हो गए थे. जहां रविवार को अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस खबर से पुलिस बेड़े में शोक की लहर फैल गई.

अजमेर एएसआई को लोडिंग वाहन ने मारी टक्कर, Ajmer ASI collided with loading vehicle
अजमेर एएसआई को लोडिंग वाहन ने मारी टक्कर
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 2:21 PM IST

अजमेर. जिला पुलिस के लिए रविवार सुबह दुखद खबर आई. जिससे पुलिस बेड़े में शोक की लहर फैल गई. दरअसल क्रिश्चियन गंज थाने में तैनात एएसआई की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि एएसआई को लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे उनका उपचार चल रहा था.

अजमेर एएसआई को लोडिंग वाहन ने मारी टक्कर

क्रिश्चियन गंज थाना अधिकारी डॉ. रवीश सामरिया ने बताया कि उनके थाने पर तैनात एएसआई उगरा राम को एक लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उगरा राम को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उन्होंने रविवार सुबह दम तोड़ दिया.

इस संबंध में थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके वाहन को जब्त कर लिया है. साथ ही मामले की जांच कर रहे हैं. मृतक एएसआई के शव का जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. बाद में शव परिजन के सुपुर्द कर दिया जाएगा. मृतक के रिश्तेदार सुशील चौधरी ने कहा कि शहर में चल रहे लोडिंग वाहनों के कारण आए दिन कोई न कोई दुर्घटनाग्रस्त होता है. ऐसे वाहनों पर अंकुश लगाया जाए.

पढ़ें- वसुंधरा राजे के बाद सतीश पूनिया समर्थक भी सोशल मीडिया पर सक्रिय, 'लक्ष्य 2023 में पूनिया सरकार' नाम से पोस्ट वायरल

एएसआई के दो बेटे और दो बेटियां हैं. दो बेटियों का विवाह फरवरी माह में निर्धारित है और विवाह की तैयारियों के लिए उन्होंने अवकाश भी स्वीकृत करवा लिया था. उन्होंने जिला पुलिस के कप्तान और अन्य से एएसआई के परिवार की सहायता करने की अपील भी की है.

अजमेर. जिला पुलिस के लिए रविवार सुबह दुखद खबर आई. जिससे पुलिस बेड़े में शोक की लहर फैल गई. दरअसल क्रिश्चियन गंज थाने में तैनात एएसआई की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि एएसआई को लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे उनका उपचार चल रहा था.

अजमेर एएसआई को लोडिंग वाहन ने मारी टक्कर

क्रिश्चियन गंज थाना अधिकारी डॉ. रवीश सामरिया ने बताया कि उनके थाने पर तैनात एएसआई उगरा राम को एक लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उगरा राम को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उन्होंने रविवार सुबह दम तोड़ दिया.

इस संबंध में थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके वाहन को जब्त कर लिया है. साथ ही मामले की जांच कर रहे हैं. मृतक एएसआई के शव का जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. बाद में शव परिजन के सुपुर्द कर दिया जाएगा. मृतक के रिश्तेदार सुशील चौधरी ने कहा कि शहर में चल रहे लोडिंग वाहनों के कारण आए दिन कोई न कोई दुर्घटनाग्रस्त होता है. ऐसे वाहनों पर अंकुश लगाया जाए.

पढ़ें- वसुंधरा राजे के बाद सतीश पूनिया समर्थक भी सोशल मीडिया पर सक्रिय, 'लक्ष्य 2023 में पूनिया सरकार' नाम से पोस्ट वायरल

एएसआई के दो बेटे और दो बेटियां हैं. दो बेटियों का विवाह फरवरी माह में निर्धारित है और विवाह की तैयारियों के लिए उन्होंने अवकाश भी स्वीकृत करवा लिया था. उन्होंने जिला पुलिस के कप्तान और अन्य से एएसआई के परिवार की सहायता करने की अपील भी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.