अजमेर. जिला पुलिस के लिए रविवार सुबह दुखद खबर आई. जिससे पुलिस बेड़े में शोक की लहर फैल गई. दरअसल क्रिश्चियन गंज थाने में तैनात एएसआई की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें कि एएसआई को लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे उनका उपचार चल रहा था.
क्रिश्चियन गंज थाना अधिकारी डॉ. रवीश सामरिया ने बताया कि उनके थाने पर तैनात एएसआई उगरा राम को एक लोडिंग वाहन ने टक्कर मार दी थी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे. उगरा राम को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उन्होंने रविवार सुबह दम तोड़ दिया.
इस संबंध में थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके वाहन को जब्त कर लिया है. साथ ही मामले की जांच कर रहे हैं. मृतक एएसआई के शव का जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. बाद में शव परिजन के सुपुर्द कर दिया जाएगा. मृतक के रिश्तेदार सुशील चौधरी ने कहा कि शहर में चल रहे लोडिंग वाहनों के कारण आए दिन कोई न कोई दुर्घटनाग्रस्त होता है. ऐसे वाहनों पर अंकुश लगाया जाए.
एएसआई के दो बेटे और दो बेटियां हैं. दो बेटियों का विवाह फरवरी माह में निर्धारित है और विवाह की तैयारियों के लिए उन्होंने अवकाश भी स्वीकृत करवा लिया था. उन्होंने जिला पुलिस के कप्तान और अन्य से एएसआई के परिवार की सहायता करने की अपील भी की है.