ETV Bharat / city

अजमेर दरगाह उर्स 2020: ख्वाजा के दर पर सबसे पहले इंद्रेश कुमार की चादर पेश, मजहबी भाईचारे का पैगाम - अजमेर उर्स

अजमेर शरीफ ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला के 808 वें उर्स मुस्लिम राष्ट्र मंच के अध्यक्ष और आरएसएस के पूर्व प्रतिनिधि इंद्रेश कुमार ने पहली चादर भिजवाई है. बतौर प्रतिनिधि राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के पदाधिकारी इमरान चौधरी इंद्रेश कुमार की चादर ओर पैगाम लेकर कार्यकर्ताओं के साथ दरगाह पहुंचे. इस मौके पर ईटीवी भारत के संवाददाता ने इमराम चौधरी से खास बातचीत की.

ajmer darg0ah urs 2020,इंद्रेश कुमार, अजमेर दरगाह उर्स 2020, राष्ट्रीय मुस्लिम मंच
इंद्रेश कुमार की चादर पेश
author img

By

Published : Feb 23, 2020, 11:17 PM IST

अजमेर. अजमेर शरीफ ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह के 808 उर्स मुबारक के मौके पर चढ़ाने के लिए चादरें आना शुरू हो गया है. ऐसे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्दी के दरगाह पर सबसे पहली चादर राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के अध्यक्ष और आरएसएस के पूर्व प्रतिनिधि इंद्रेश कुमार ने भिजवाई है. इंद्रेश कुमार ने अपने प्रतिनिधि के रूप में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के अधिकारी इमरान चौधरी और कार्यकर्ताओं के हाथों चादर और पैगाम भिजवाया है. इस दौरान ईटीवी भारत के संवादाता ने इमरान चौधरी से खास बातचीत और इंद्रेश कुमार का पैगाम जाना.

इंद्रेश कुमार की चादर पेश

इमरान चौधरी ने बताया कि इंद्रेश कुमार दिल्ली दरवाजे तक आए थे, लेकिन उनकी तबियत नासाज होने और दरगाह पर भीड़ होने के कारण वे अंदर नहीं आए. चौधरी ने बताया कि इंद्रेश दिल्ली दरवाजे पर उनके हाथ में चादर और लिखित में पैगाम भेजा है. पैगाम में इंद्रेश कुमार ने 'मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर करना', कौमी एकता और आपसी भाईचारे की बात लिखी है. जिसे चौधरी ने पढ़कर सुनाया.

ये पढ़ेंः 808वें उर्स: 2 करोड़ 94 लाख में छूटा दरगाह में देग का ठेका

वहीं दरगाह में रखे गए सूफी कॉनफ्रेंस को लेकर चौधरी ने बताया कि देश में कुछ लोग नफरत का माहौल पैदाकर रहे है. ऐसे में सूफी विचारधारा ऐसी विचारधारा है जो मोहब्बत पैदा करने वाली है. इसीलिए सूफी कॉनफ्रेंस दरगाह में आयोजित किया गया है. इसके जरिए देश भर में मोहब्बत का पैगाम पहुंचेगा. देश की आवाम में मोहब्बत और भाईचारा बढ़गा.

अजमेर. अजमेर शरीफ ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह के 808 उर्स मुबारक के मौके पर चढ़ाने के लिए चादरें आना शुरू हो गया है. ऐसे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्दी के दरगाह पर सबसे पहली चादर राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के अध्यक्ष और आरएसएस के पूर्व प्रतिनिधि इंद्रेश कुमार ने भिजवाई है. इंद्रेश कुमार ने अपने प्रतिनिधि के रूप में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के अधिकारी इमरान चौधरी और कार्यकर्ताओं के हाथों चादर और पैगाम भिजवाया है. इस दौरान ईटीवी भारत के संवादाता ने इमरान चौधरी से खास बातचीत और इंद्रेश कुमार का पैगाम जाना.

इंद्रेश कुमार की चादर पेश

इमरान चौधरी ने बताया कि इंद्रेश कुमार दिल्ली दरवाजे तक आए थे, लेकिन उनकी तबियत नासाज होने और दरगाह पर भीड़ होने के कारण वे अंदर नहीं आए. चौधरी ने बताया कि इंद्रेश दिल्ली दरवाजे पर उनके हाथ में चादर और लिखित में पैगाम भेजा है. पैगाम में इंद्रेश कुमार ने 'मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर करना', कौमी एकता और आपसी भाईचारे की बात लिखी है. जिसे चौधरी ने पढ़कर सुनाया.

ये पढ़ेंः 808वें उर्स: 2 करोड़ 94 लाख में छूटा दरगाह में देग का ठेका

वहीं दरगाह में रखे गए सूफी कॉनफ्रेंस को लेकर चौधरी ने बताया कि देश में कुछ लोग नफरत का माहौल पैदाकर रहे है. ऐसे में सूफी विचारधारा ऐसी विचारधारा है जो मोहब्बत पैदा करने वाली है. इसीलिए सूफी कॉनफ्रेंस दरगाह में आयोजित किया गया है. इसके जरिए देश भर में मोहब्बत का पैगाम पहुंचेगा. देश की आवाम में मोहब्बत और भाईचारा बढ़गा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.