ETV Bharat / city

अजमेर: इन्क्यूबेशन सेंटर और आर्ट गैलरी की मिलेगी सौगात, स्टार्ट अप होंगे लाभांवित - Start ups will give benefit

अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत स्टार्टअप व्यवसाय को विकसित करने के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर के साथ ही कलाकरों को आर्ट गैलरी की सौगात मिलने वाली है. 4 करोड़ की लागत से जी प्लस टू इन्क्यूबेशन सेंटर एवं आर्ट गैलरी बनाने के आदेश दिए गए हैं.

Art gallery will be made soon, Start ups will give benefit, 4 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
अजमेर में बनेगा इन्क्यूबेशन सेंटर
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 9:28 PM IST

अजमेर. अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत स्टार्टअप व्यवसाय को विकसित करने के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर के साथ ही कलाकरों को आर्ट गैलरी की सौगात मिलने वाली है. सूचना केंद्र में लगभग 4 करोड़ की लागत से जी प्लस टू इन्क्यूबेशन सेंटर एवं आर्ट गैलरी के कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं. यह प्रोजेक्ट आने वाले समय में स्टार्ट अप एवं कलाकारों के लिए संजीवनी के समान होगा.

पढ़ें: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज, पहले दिन हुए 19 सेशन

सूचना केंद्र में 6 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में इन्क्यूबेशन सेंटर एवं आर्ट गैलरी का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है. ग्राउंड फ्लोर पर प्रदर्शनी दीर्घा के लिए दो बड़े हॉल का निर्माण किया जाना है. प्रथम तल पर आर्ट गैलरी के लिए एक हॉल और व्यवसायिक ऑफिस एवं गेस्ट रूम का प्रावधान रखा गया है. द्वितीय तल पर कॉन्फ्रेंस हॉल, गेस्ट रूम और ऑफिस बनाया जाना है. नये बनने वाले भवन में दो स्ट्रेचर लिफ्ट का भी प्रावधान रखा गया है.

जिला कलेक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित व नगर निगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. खुशाल यादव इस प्रोजेक्ट की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. सूचना केंद्र अजमेर शहर के मध्य में स्थित है एवं समस्त प्रशासनिक भवन इसके नजदीक है. उक्त स्थान पर अजमेर स्मार्ट सिटी द्वारा इन्क्यूबेशन सेंटर एवं आर्ट गैलरी का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है. वर्तमान की आर्ट गैलरी को तोड़कर उक्त भवन बनाया जाना प्रस्तावित है. आर्ट गैलरी को तोड़ने का कार्य पूर्ण हो चुका है.

पढ़ें: एंबुलेंस कर्मचारियों ने दी 23 फरवरी को एंबुलेंस सेवा बंद करने की चेतावनी, जानें पूरा मामला

स्टार्टअप को मिलेगी दिशा

स्टार्टअप व्यवसाय को विकसित करने में मदद करने वाले संस्थानों को इन्क्यूबेशन सेंटर कहा जाता है. इन्क्यूबेशन सेंटर प्रारंभिक चरण में स्टार्टअप के संजीवनी के समान है. स्टार्ट अप्स को व्यापारिक एवं तकनीकी सुविधाओं, सलाह, प्रारंभिक विकास इत्यादि सुविधा मिलेंगी. इन्क्यूबेशन सेंटर का उद्देश्य उद्यमशिलता प्रतिभा को विकसित करने और नये विचारों के व्यावसायीकरण को बढ़ावा देना है.

यहां बनेगी आर्ट गैलरी

सूचना केंद्र में आर्ट गैलरी का बनायी जाएगी. आर्ट गैलरी कलाकृतियों को कला प्रेमियों तक पहुंचाने में मददगार साबित होगी. ग्राउंड फ्लोर पर दो बड़े हॉल और प्रथम तल पर एक हॉल एवं व्यवसायिक ऑफिस के साथ गेस्ट रूम बनाया जाना प्रस्तावित है. नए भवन में दो लिफ्ट की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. कलाकार अपनी कलाकृतियों को लाने ले जाने में लिफ्ट का उपयोग कर सकेंगे, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी.

अजमेर. अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत स्टार्टअप व्यवसाय को विकसित करने के लिए इन्क्यूबेशन सेंटर के साथ ही कलाकरों को आर्ट गैलरी की सौगात मिलने वाली है. सूचना केंद्र में लगभग 4 करोड़ की लागत से जी प्लस टू इन्क्यूबेशन सेंटर एवं आर्ट गैलरी के कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं. यह प्रोजेक्ट आने वाले समय में स्टार्ट अप एवं कलाकारों के लिए संजीवनी के समान होगा.

पढ़ें: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज, पहले दिन हुए 19 सेशन

सूचना केंद्र में 6 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में इन्क्यूबेशन सेंटर एवं आर्ट गैलरी का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है. ग्राउंड फ्लोर पर प्रदर्शनी दीर्घा के लिए दो बड़े हॉल का निर्माण किया जाना है. प्रथम तल पर आर्ट गैलरी के लिए एक हॉल और व्यवसायिक ऑफिस एवं गेस्ट रूम का प्रावधान रखा गया है. द्वितीय तल पर कॉन्फ्रेंस हॉल, गेस्ट रूम और ऑफिस बनाया जाना है. नये बनने वाले भवन में दो स्ट्रेचर लिफ्ट का भी प्रावधान रखा गया है.

जिला कलेक्टर एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित व नगर निगम आयुक्त एवं अजमेर स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. खुशाल यादव इस प्रोजेक्ट की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. सूचना केंद्र अजमेर शहर के मध्य में स्थित है एवं समस्त प्रशासनिक भवन इसके नजदीक है. उक्त स्थान पर अजमेर स्मार्ट सिटी द्वारा इन्क्यूबेशन सेंटर एवं आर्ट गैलरी का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है. वर्तमान की आर्ट गैलरी को तोड़कर उक्त भवन बनाया जाना प्रस्तावित है. आर्ट गैलरी को तोड़ने का कार्य पूर्ण हो चुका है.

पढ़ें: एंबुलेंस कर्मचारियों ने दी 23 फरवरी को एंबुलेंस सेवा बंद करने की चेतावनी, जानें पूरा मामला

स्टार्टअप को मिलेगी दिशा

स्टार्टअप व्यवसाय को विकसित करने में मदद करने वाले संस्थानों को इन्क्यूबेशन सेंटर कहा जाता है. इन्क्यूबेशन सेंटर प्रारंभिक चरण में स्टार्टअप के संजीवनी के समान है. स्टार्ट अप्स को व्यापारिक एवं तकनीकी सुविधाओं, सलाह, प्रारंभिक विकास इत्यादि सुविधा मिलेंगी. इन्क्यूबेशन सेंटर का उद्देश्य उद्यमशिलता प्रतिभा को विकसित करने और नये विचारों के व्यावसायीकरण को बढ़ावा देना है.

यहां बनेगी आर्ट गैलरी

सूचना केंद्र में आर्ट गैलरी का बनायी जाएगी. आर्ट गैलरी कलाकृतियों को कला प्रेमियों तक पहुंचाने में मददगार साबित होगी. ग्राउंड फ्लोर पर दो बड़े हॉल और प्रथम तल पर एक हॉल एवं व्यवसायिक ऑफिस के साथ गेस्ट रूम बनाया जाना प्रस्तावित है. नए भवन में दो लिफ्ट की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. कलाकार अपनी कलाकृतियों को लाने ले जाने में लिफ्ट का उपयोग कर सकेंगे, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.