अजमेर. गांधी भवन चौराहे पर केनरा बैंक के एटीएम में कुछ बदमाशों ने एटीएम की स्क्रीन तोड़ दी, जिसकी शिकायत बैंक प्रशासन द्वारा कोतवाली थाने में दर्ज करवाई गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एटीएम का मुआयना किया और सीसीटीवी कैमरे की क्लिप बैंक से मांगी है, जिसके बाद मामले में तफ्तीश की जा सकेगी.
कोतवाली थाना प्रभारी छोटे लाल ने बताया कि बैंक प्रशासन से शिकायत मिली थी कि एटीएम की स्क्रीन किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़ने का मामला सामने आया है. वहीं पूर्व में भी एटीएम मशीन में फेविस्टिक का इस्तेमाल कर छेड़छाड़ करने की कोशिश की जा चुकी है.
यह भी पढ़ेंः भिवाड़ी में 91 हजार रुपए की रिश्वत के साथ महिला पटवारी चढ़ी ACB के हत्थे
पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरे में यह सारी घटना कैद हुई है, जहां साफ तौर पर नजर आ रहा है कि किस तरह से व्यक्ति एटीएम को तोड़ने का प्रयास कर रहा है.