अजमेर. आईजी एस सेंगाथिर ने शुक्रवार को शहर का दौरा करते हुए त्रिस्तरीय लॉकडाउन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने दरगाह क्षेत्र की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. साथ ही पुलिसकर्मियों की परेशानियों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके निस्तारण के दिशा निर्देश भी दिए.
शहर का जायजा लेने के बाद आईजी ने कहा कि पुलिस प्रशासन की ओर से दरगाह क्षेत्र में की गई व्यवस्थाएं सराहनीय है. पुलिस प्रशासन पूरी तरह से लॉकडाउन के नियमों की पालना करवा रही है जबकि अन्य क्षेत्रों में लोगों की काफी आवाजाही देखने को मिल रही है. उन्होंने इस बात को भी माना कि 2 दिन तक Weekend curfew होने की वजह से भी लोग सड़कों पर सामान लेने निकलने लगे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस को सख्ती दिखाते हुए लॉकडाउन के नियमों की पालना करवानी होगी.
आईजी ने शहर के सभी पुलिसकर्मियों से अपील की है कि वे ड्यूटी करने के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा का भी पूरी तरह से ध्यान रखें. दरगाह क्षेत्र के दौरे के दौरान एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह राठौड़ भी दरगाह क्षेत्र में मिले. आईजी ने उनसे मिलकर भी शहर की व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की.
केकड़ी दौरे पर कलेक्टर और एसपी
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा शुक्रवार को केकड़ी दौरे पर रहे. उन्होंने शहर और ग्रामीण इलाके में त्रिस्तरीय जनअनुशासन पखवाड़े का जायजा लिया. जिला कलेक्टर और एसपी ने केकड़ी शहर में विभिन्न नाकों पर तैनात पुलिसकर्मियों से जानकारी ली. एसपी जगदीश चन्द्र शर्मा ने पुलिसकर्मियों व होमगार्ड के जवानों का उत्साह बढ़ाते हुए ड्यूटी के साथ-साथ संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी व सतर्कता बरतने की अपील की.