ETV Bharat / city

सोना चांदी की कीमतें स्थिर रही तो दीपावली और उसके बाद सावों तक होगा अच्छा व्यापार! - दीपावली

दीपावली का त्यौहार आ गया है. पिछली दिवाली में कोरोना के चलते व्यापार काफी मंदा रहा था, लेकिन इस बार की दिवाली सभी के लिए शुभ रहने वाली है. बाजारों में रौनक एक बार फिर से लौट आई है. वहीं दीपावली के बाद सावे शुरू हो जाएंगे, ऐसे में कीमती धातु के बाजार में इस बार अच्छे व्यापार की उम्मीद जताई जा रही है. पढ़ें खास खबर...

festive season, दीपावली का त्योंहार
gold and silver prices
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 9:26 AM IST

अजमेर. दीपावली के अवसर पर कीमती धातु खरीदने की परंपरा रही है. खासकर धनतेरस के दिन कीमती धातु की बड़ी मात्रा में बिक्री होती है. कोरोना की वजह से पिछली दो दीपावली कीमती धातु के लिए अच्छी नहीं रही थी. 2 वर्षों में लोगों को कोरोना की वजह से आर्थिक झटका भी लगा है. सोने-चांदी की बढ़ी कीमतों ने भी लोगों को खासा परेशान किया है. इस साल भी दीपावली आने वाली है. बाज़ारों में चहल-पहल बढ़ चुकी है. लोग अपनी आवश्यकतानुसार खरीदारी कर रहे हैं. वहीं दीपावली के बाद सावों को देखते हुए कीमती धातु के बाजार में भी उम्मीदों के दीप जलने लगे है.

यह भी पढ़ें - जोधपुरः जयपुर से आई टीम ने 1981 किलो घी किया जब्त, गोदाम सीज

बाजारों में बढ़ी चहल-पहल

दीपावली का त्यौहार सबके लिए खुशियां लेकर आता है. इस त्यौहार को खास बनाने के लिए लोग तैयारी में जुट गए है. केंद्र और राज्य सरकार ने भी दीपावली का बोनस अपने कर्मचारियों को दे दिया है. किसानों को भी फसल की उपज मिल चुकी है. ऐसे में इस बार की दिवाली सभी के लिए शुभ रहने वाली है. यही वजह है कि व्यापारियों में भी इस साल के व्यापार को लेकर उत्साह बना हुआ है. बाजार में खरीदारों की चहल-पहल शुरू हो चुकी है. लोग अपनी जरूरत का सामान लेने के साथ-साथ कीमती धातु खरीदने में भी रुचि दिखा रहे है.

अच्छे व्यापार की उम्मीद

सोना-चांदी के दाम

इस बार 24 कैरट सोना 49000 रुपए तोला एवं चांदी 68500 प्रति किलो रुपए है. जबकि गत वर्ष दिवाली के अवसर पर सोना 52 हजार और चांदी 72 हजार रुपए थी. गत वर्ष सोने चांदी की बढ़ी कीमतों और कोरोना की वजह से आर्थिक झटके की वजह से लोगों ने सोना चांदी खरीदने में कम ही रुचि दिखाई.

यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव परिणाम तो दिवाली का तोहफा है...यह सेमीफाइनल है, फाइनल अभी बाकी है: टीकारम जूली

गत वर्ष की तुलना में बढ़ेगा व्यापार

गत वर्ष दीपावली पर जिले में अनुमानित 30 करोड़ कीमती धातु की बिक्री हुई थी. इस बार उम्मीद की जा रही है कि लोग सोना-चांदी की खरीद में इन्वेस्ट करेंगे. ज्वेलर अर्पित बिंदल बताते हैं कि कोरोना की वजह से शादियां लो बजट में हुई थी. कई शादी में बचे हुए पैसे का इन्वेस्टमेंट बच्चों के लिए सोना चांदी खरीद कर करेंगे. इसके अलावा मई-जून मैं होने वाली शादियां भी कोरोना की वजह से कई लोगों ने कैंसिल कर दी थी जो अब दीपावली के बाद होगी. अजमेर स्वर्णकार एसोसिएशन के पदाधिकारी दिनेश गर्ग ने बताया कि दीपावली के बाद शादी के सावें भी है. जिससे सोना चांदी की अच्छी बिक्री होने की पूरी उम्मीद है.

यह भी पढ़ें - सैफ अली खान ने जैसलमेर में एक निजी शूटिंग रेंज में लगाया निशाना, बेटे तैमूर के साथ पहुंचे निशानेबाजी करने

भाव बढ़ने की वजह खरीददारी में हुई कटौती

अजमेर में सोना चांदी का बाजार रफ्तार पकड़ने लगा है. शहर ही नही गांवों से भी सोना चांदी खरीदने के लिए लोग अजमेर आ रहे है. ज्वेलर्स महेश शर्मा ने बताया कि सोना चांदी के बाजार में चढ़ाव आ रहा है. लेकिन सोना चांदी के बढ़ते भाव की वजह से लोग उतनी मात्रा में सोना चांदी नहीं खरीद रहे हैं. भाव बढ़ने की वजह से लोगों ने कटौती करना शुरू कर दिया है. सामान्य तौर पर शादी ब्याह के लिए लोगों ने बचत तय कर दिए हैं. दो से तीन लाख में ग्राहक सभी तरह के आभूषण सोने के मांग रहे हैं. जाहिर है इन आभूषणों में सोना की मात्रा कम होगी. बाजार में सोने चांदी के आभूषणों और अन्य आइटम्स की भरमार है. वही सोने चांदी के सिक्को की डिमांड भी बढ़ रही है। दीपावली और उसके बाद शादियों का सीजन शुरू होने तक सोने चांदी के व्यापार को रफ्तार मिलेगी.

अजमेर. दीपावली के अवसर पर कीमती धातु खरीदने की परंपरा रही है. खासकर धनतेरस के दिन कीमती धातु की बड़ी मात्रा में बिक्री होती है. कोरोना की वजह से पिछली दो दीपावली कीमती धातु के लिए अच्छी नहीं रही थी. 2 वर्षों में लोगों को कोरोना की वजह से आर्थिक झटका भी लगा है. सोने-चांदी की बढ़ी कीमतों ने भी लोगों को खासा परेशान किया है. इस साल भी दीपावली आने वाली है. बाज़ारों में चहल-पहल बढ़ चुकी है. लोग अपनी आवश्यकतानुसार खरीदारी कर रहे हैं. वहीं दीपावली के बाद सावों को देखते हुए कीमती धातु के बाजार में भी उम्मीदों के दीप जलने लगे है.

यह भी पढ़ें - जोधपुरः जयपुर से आई टीम ने 1981 किलो घी किया जब्त, गोदाम सीज

बाजारों में बढ़ी चहल-पहल

दीपावली का त्यौहार सबके लिए खुशियां लेकर आता है. इस त्यौहार को खास बनाने के लिए लोग तैयारी में जुट गए है. केंद्र और राज्य सरकार ने भी दीपावली का बोनस अपने कर्मचारियों को दे दिया है. किसानों को भी फसल की उपज मिल चुकी है. ऐसे में इस बार की दिवाली सभी के लिए शुभ रहने वाली है. यही वजह है कि व्यापारियों में भी इस साल के व्यापार को लेकर उत्साह बना हुआ है. बाजार में खरीदारों की चहल-पहल शुरू हो चुकी है. लोग अपनी जरूरत का सामान लेने के साथ-साथ कीमती धातु खरीदने में भी रुचि दिखा रहे है.

अच्छे व्यापार की उम्मीद

सोना-चांदी के दाम

इस बार 24 कैरट सोना 49000 रुपए तोला एवं चांदी 68500 प्रति किलो रुपए है. जबकि गत वर्ष दिवाली के अवसर पर सोना 52 हजार और चांदी 72 हजार रुपए थी. गत वर्ष सोने चांदी की बढ़ी कीमतों और कोरोना की वजह से आर्थिक झटके की वजह से लोगों ने सोना चांदी खरीदने में कम ही रुचि दिखाई.

यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव परिणाम तो दिवाली का तोहफा है...यह सेमीफाइनल है, फाइनल अभी बाकी है: टीकारम जूली

गत वर्ष की तुलना में बढ़ेगा व्यापार

गत वर्ष दीपावली पर जिले में अनुमानित 30 करोड़ कीमती धातु की बिक्री हुई थी. इस बार उम्मीद की जा रही है कि लोग सोना-चांदी की खरीद में इन्वेस्ट करेंगे. ज्वेलर अर्पित बिंदल बताते हैं कि कोरोना की वजह से शादियां लो बजट में हुई थी. कई शादी में बचे हुए पैसे का इन्वेस्टमेंट बच्चों के लिए सोना चांदी खरीद कर करेंगे. इसके अलावा मई-जून मैं होने वाली शादियां भी कोरोना की वजह से कई लोगों ने कैंसिल कर दी थी जो अब दीपावली के बाद होगी. अजमेर स्वर्णकार एसोसिएशन के पदाधिकारी दिनेश गर्ग ने बताया कि दीपावली के बाद शादी के सावें भी है. जिससे सोना चांदी की अच्छी बिक्री होने की पूरी उम्मीद है.

यह भी पढ़ें - सैफ अली खान ने जैसलमेर में एक निजी शूटिंग रेंज में लगाया निशाना, बेटे तैमूर के साथ पहुंचे निशानेबाजी करने

भाव बढ़ने की वजह खरीददारी में हुई कटौती

अजमेर में सोना चांदी का बाजार रफ्तार पकड़ने लगा है. शहर ही नही गांवों से भी सोना चांदी खरीदने के लिए लोग अजमेर आ रहे है. ज्वेलर्स महेश शर्मा ने बताया कि सोना चांदी के बाजार में चढ़ाव आ रहा है. लेकिन सोना चांदी के बढ़ते भाव की वजह से लोग उतनी मात्रा में सोना चांदी नहीं खरीद रहे हैं. भाव बढ़ने की वजह से लोगों ने कटौती करना शुरू कर दिया है. सामान्य तौर पर शादी ब्याह के लिए लोगों ने बचत तय कर दिए हैं. दो से तीन लाख में ग्राहक सभी तरह के आभूषण सोने के मांग रहे हैं. जाहिर है इन आभूषणों में सोना की मात्रा कम होगी. बाजार में सोने चांदी के आभूषणों और अन्य आइटम्स की भरमार है. वही सोने चांदी के सिक्को की डिमांड भी बढ़ रही है। दीपावली और उसके बाद शादियों का सीजन शुरू होने तक सोने चांदी के व्यापार को रफ्तार मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.