ETV Bharat / city

RBSE Administrator : प्रशासक एलएन मंत्री ने संभाला पदभार, 10वीं, 12वीं और रीट परीक्षा को लेकर कही ये बात - RBSE Administrator on REET exams

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) में प्रशासक लक्ष्मीनारायण मंत्री ने पदभार ग्रहण कर लिया है. बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा को लेकर उनका कहना है (RBSE Administrator on 10th and 12th board exams) कि इस बारे में बोर्ड अधिकारियों से चर्चा की जा रही है. सरकार से भी मार्गदर्शन मांगा है. वहीं रीट परीक्षा को लेकर मंत्री बोले कि इस बारे में सरकार से निर्देश नहीं मिले हैं.

ML Mantri takes charge as RBSE Administrator
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में प्रशासक एलएन मंत्री ने संभाला पदभार
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 5:45 PM IST

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) में प्रशासक के तौर पर आईएएस अधिकारी लक्ष्मीनारायण मंत्री ने कार्यभार संभाल लिया है. इससे पहले बोर्ड सचिव के पद पर मेघना चौधरी भी आसीन हो चुकी हैं. यानी बोर्ड का कामकाज अब नए अधिकारियों के हाथों में आ गया है.

बातचीत में बोर्ड प्रशासक लक्ष्मीनारायण मंत्री ने बताया कि 3 मार्च से होने वाली बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है. मंत्री ने कहा कि अभी परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने अथवा परीक्षा आयोजन को लेकर बोर्ड अधिकारियों से चर्चा की जा रही है. राज्य सरकार से भी परीक्षा आयोजन को लेकर मार्गदर्शन मांगा गया है. उन्होंने कहा कि बुधवार को बोर्ड में मेरा पहला दिन है. परीक्षा के संबंध में तमाम पहलूओं की समीक्षा के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

पढ़ें: REET Paper Leak Case : डीपी जारोली की गुमशुदगी के पोस्टर चर्चा में, तलाश करने वाले को 11 रुपये इनाम का एलान

एक सवाल के जवाब में बोर्ड प्रशासक ने कहा कि रीट को लेकर राज्य सरकार की ओर से घोषणाएं हुई हैं, लेकिन बोर्ड को इस बारे में किसी प्रकार के निर्देश नहीं (RBSE Administrator on REET exams) मिले हैं. बता दें कि मंत्री के कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही उनके सामने बोर्ड की परीक्षाएं चुनौती के रूप में खड़ी हैं. बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की तिथि पूर्व में निर्धारित हो चुकी है. परीक्षा को लेकर अब कुछ दिन ही शेष हैं. दोनों परीक्षाओं में 21 लाख 1 हजार 312 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.

पढ़ें: REET Paper Leak Case 2021: RBSE चेयरमेन डीपी जारोली बर्खास्त

जारोली बर्खास्त और सेंगवा हुए थे निलंबित: गौरतलब है कि रीट परीक्षा 2021 पेपर लीक प्रकरण में एसओजी के खुलासे के बाद राज्य सरकार ने बोर्ड अध्यक्ष डॉ डीपी जारोली को बर्खास्त कर दिया था. वहीं बोर्ड सचिव अरविंद सेंगवा को निलंबित किया गया था. ऐसे में रीट को लेकर मचे बवाल की वजह से बोर्ड के कामकाज पर भी असर पड़ रहा था. राज्य सरकार ने बोर्ड अध्यक्ष पद पर आईएएस अधिकारी को प्रशासक के तौर पर लगाया है.

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) में प्रशासक के तौर पर आईएएस अधिकारी लक्ष्मीनारायण मंत्री ने कार्यभार संभाल लिया है. इससे पहले बोर्ड सचिव के पद पर मेघना चौधरी भी आसीन हो चुकी हैं. यानी बोर्ड का कामकाज अब नए अधिकारियों के हाथों में आ गया है.

बातचीत में बोर्ड प्रशासक लक्ष्मीनारायण मंत्री ने बताया कि 3 मार्च से होने वाली बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है. मंत्री ने कहा कि अभी परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने अथवा परीक्षा आयोजन को लेकर बोर्ड अधिकारियों से चर्चा की जा रही है. राज्य सरकार से भी परीक्षा आयोजन को लेकर मार्गदर्शन मांगा गया है. उन्होंने कहा कि बुधवार को बोर्ड में मेरा पहला दिन है. परीक्षा के संबंध में तमाम पहलूओं की समीक्षा के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

पढ़ें: REET Paper Leak Case : डीपी जारोली की गुमशुदगी के पोस्टर चर्चा में, तलाश करने वाले को 11 रुपये इनाम का एलान

एक सवाल के जवाब में बोर्ड प्रशासक ने कहा कि रीट को लेकर राज्य सरकार की ओर से घोषणाएं हुई हैं, लेकिन बोर्ड को इस बारे में किसी प्रकार के निर्देश नहीं (RBSE Administrator on REET exams) मिले हैं. बता दें कि मंत्री के कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही उनके सामने बोर्ड की परीक्षाएं चुनौती के रूप में खड़ी हैं. बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की तिथि पूर्व में निर्धारित हो चुकी है. परीक्षा को लेकर अब कुछ दिन ही शेष हैं. दोनों परीक्षाओं में 21 लाख 1 हजार 312 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.

पढ़ें: REET Paper Leak Case 2021: RBSE चेयरमेन डीपी जारोली बर्खास्त

जारोली बर्खास्त और सेंगवा हुए थे निलंबित: गौरतलब है कि रीट परीक्षा 2021 पेपर लीक प्रकरण में एसओजी के खुलासे के बाद राज्य सरकार ने बोर्ड अध्यक्ष डॉ डीपी जारोली को बर्खास्त कर दिया था. वहीं बोर्ड सचिव अरविंद सेंगवा को निलंबित किया गया था. ऐसे में रीट को लेकर मचे बवाल की वजह से बोर्ड के कामकाज पर भी असर पड़ रहा था. राज्य सरकार ने बोर्ड अध्यक्ष पद पर आईएएस अधिकारी को प्रशासक के तौर पर लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.