अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) में प्रशासक के तौर पर आईएएस अधिकारी लक्ष्मीनारायण मंत्री ने कार्यभार संभाल लिया है. इससे पहले बोर्ड सचिव के पद पर मेघना चौधरी भी आसीन हो चुकी हैं. यानी बोर्ड का कामकाज अब नए अधिकारियों के हाथों में आ गया है.
बातचीत में बोर्ड प्रशासक लक्ष्मीनारायण मंत्री ने बताया कि 3 मार्च से होने वाली बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की जा रही है. मंत्री ने कहा कि अभी परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने अथवा परीक्षा आयोजन को लेकर बोर्ड अधिकारियों से चर्चा की जा रही है. राज्य सरकार से भी परीक्षा आयोजन को लेकर मार्गदर्शन मांगा गया है. उन्होंने कहा कि बुधवार को बोर्ड में मेरा पहला दिन है. परीक्षा के संबंध में तमाम पहलूओं की समीक्षा के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
एक सवाल के जवाब में बोर्ड प्रशासक ने कहा कि रीट को लेकर राज्य सरकार की ओर से घोषणाएं हुई हैं, लेकिन बोर्ड को इस बारे में किसी प्रकार के निर्देश नहीं (RBSE Administrator on REET exams) मिले हैं. बता दें कि मंत्री के कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही उनके सामने बोर्ड की परीक्षाएं चुनौती के रूप में खड़ी हैं. बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की तिथि पूर्व में निर्धारित हो चुकी है. परीक्षा को लेकर अब कुछ दिन ही शेष हैं. दोनों परीक्षाओं में 21 लाख 1 हजार 312 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.
पढ़ें: REET Paper Leak Case 2021: RBSE चेयरमेन डीपी जारोली बर्खास्त
जारोली बर्खास्त और सेंगवा हुए थे निलंबित: गौरतलब है कि रीट परीक्षा 2021 पेपर लीक प्रकरण में एसओजी के खुलासे के बाद राज्य सरकार ने बोर्ड अध्यक्ष डॉ डीपी जारोली को बर्खास्त कर दिया था. वहीं बोर्ड सचिव अरविंद सेंगवा को निलंबित किया गया था. ऐसे में रीट को लेकर मचे बवाल की वजह से बोर्ड के कामकाज पर भी असर पड़ रहा था. राज्य सरकार ने बोर्ड अध्यक्ष पद पर आईएएस अधिकारी को प्रशासक के तौर पर लगाया है.