अजमेर. क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र रीजनल आनासागर चौपाटी के नजदीक पानी में तैरता हुआ मानव अंग मिलने से हड़कंप सा मच गया. मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों का जमावड़ा मौके पर लग गया और मामले की सूचना क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका का मुआयना किया.
क्रिश्चियन गंज चौकी इंचार्ज उगमाराम मौके पर पहुंचे और उन्होंने पानी में तैरता हुआ मानव अंग देखा. जिसे बाहर निकाला गया तो प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा था कि किसी व्यक्ति के पांव काट कर पानी मे फेंका गया है. चौकी इंचार्ज उगमाराम ने बताया कि ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में किसी व्यक्ति के इलाज के बाद पैर में गैंगरीन बीमारी होने के बाद पांव को काटकर अलग किया गया होगा और उसे परिजनों को देने के बाद उन्होंने आनासागर में फेंक दिया होगा.
पढ़ेंः नागरिकता कानून का विरोध करने वाले शैतान और कीड़े हैं : दिलीप घोष
बता दें कि कटा हुआ मानव अंग अस्पताल से बायोवेस्ट पॉलीथिन के पास मिला है, जो काफी सड़ चुका है और काफी दिनों से पानी में तैर रहा था. पुलिस पूरे मामले को लेकर अब जांच में जुटी है. फिलहाल मानव अंग को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस पानी में मानव अंग फेंकने वाले युवक का पता लगाने की कोशिश कर रही है. इसके साथ मामले में और भी जानकारी जुटाने के साथ ही पुलिस हर पहलू की तफ्तीश कर रही है.