अजमेर. होली का पर्व रंगों और उमंगों का पर्व है. इस पर्व पर लोग सारे गिले-शिकवे भूलकर एक दूसरे को रंग लगाते हैं. होली के रंगों में जहां दिल का मैल धुल जाता है. वहीं जीवन को एक सकारात्मक ऊर्जा भी मिलती है.
शहर के जागरूक निवासियों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क लगाकर एक दूसरे के साथ सूखे रंगों की होली खेली. लोगों का मास्क लगाकर होली खेलना जहां जागरूकता को दर्शा रहा है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी कोरोना के प्रति जागरूकता को प्रदर्शित कर रही है. शहर के लोग अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति सजग नजर आ रहे हैं. चिकित्सा विभाग ने पहले भी शहरवासियों से सूखी होली खेलने की गुजारिश की थी.
यह भी पढ़ें. होली मुबारक : राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी समेत देश-विदेश के नेताओं ने दी शुभकामनाएं
शहरवासियों ने इस बार हर्बल रंगों के साथ सूखी होली खेली है. हर शख्स ने अपनी तरफ से सभी से अपील की है कि सभी लोग होली पर सुरक्षित होली मनाएं हमें रंगों को अपने जीवन में उतारना है लेकिन कोरोना से दूरी बनानी है.