ETV Bharat / city

कांग्रेसी नेता व्यर्थ की बातें छोड़ें और अपने 'समापन समारोह' को बचाएं : गुलाबचंद कटारिया

भाजपा और कांग्रेस के बीच जुबानी हमला जारी है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं को इधर-उधर की बातें छोड़कर अपने समापन समारोह को बचाने का प्रयास करना चाहिए.

कांग्रेस पार्टी , गुलाबचंद कटारिया , कांग्रेस पार्टी  गुलाबचंद कटारिया
कटारिया का कटाक्ष
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 3:16 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 8:48 PM IST

बिजयनगर (अजमेर). नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया गुरुवार को शिरकत करने जैन समाज के एक कार्यक्रम में शामिल होने बिजयनगर पहुंचे. इस दौरान कटारिया ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए अपने समापन समारोह को बचाने की राय दी. महेश जोशी की ओर से दिए गए बयान कि गुलाबचन्द कटारिया मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं से भाजपा नेता ने भी पलटवार किया है.

कटारिया ने कहा है कि ये तो 2 तारीख को परिणाम ही बताएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जिस तेज गति से पतन हो रहा है वह अपना घर ही नही संभाल पा रहे हैं. दूसरों पर कुछ छींटाकशी न करें. उनसे मेरी विनम्र प्रार्थना है कि अपना घर ठीक कर लेें क्योंकि लोकतंत्र में विपक्ष भी मजबूत चाहिए और अगर विपक्ष कमजोर होता है तो देश लोकतंत्र की दृष्टि से कमजोर होता है. ऐसे में इधर उधर की बातें करना छोड़ कर अपने 'समापन समारोह' को बचाना चाहिए.

कटारिया का कटाक्ष

पढ़ें: शेखावत का CM गहलोत पर तंज, कहा- रीट परीक्षा में हुआ खेल आपका और खिलाड़ी भी आप

युग प्रभावक आचार्य शहगामीलाल लाल महाराज की 120 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष में श्री अभय जैन साधना केंद्र संस्थान बरल रोड पर जैन सन्त आर्चाय अभयमुनि महाराज एव महाश्रमणी रमिलाकवर महाराज आदि ठाणा के पावन सानिध्य में आयोजित समारोह में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया पंहुचे कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अजमेर सांसद भगीरथ चौधरी, पालिकाध्यक्ष अनीता इंदरजीत मेवाडा सहित अन्यजन मौजूद थे.

कार्यक्रम के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया व अजमेर सांसद चौधरी व अन्य अतिथियों ने फीताकाटकर हॉल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नवीन शर्मा अजमेर के उपमहापौर नीरज जैन भाजपा नेता चत्तरसिंह पीपाड़ा , संस्था के अध्यक्ष अशोक टीकलिया पार्षद मनीष वैष्णव मनोहर कोगटा निकिता पीपाड़ा सहित सैकड़ोंजन उपस्थित थे.

बिजयनगर (अजमेर). नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया गुरुवार को शिरकत करने जैन समाज के एक कार्यक्रम में शामिल होने बिजयनगर पहुंचे. इस दौरान कटारिया ने कांग्रेस पर जुबानी हमला बोलते हुए अपने समापन समारोह को बचाने की राय दी. महेश जोशी की ओर से दिए गए बयान कि गुलाबचन्द कटारिया मुंगेरीलाल के सपने देख रहे हैं से भाजपा नेता ने भी पलटवार किया है.

कटारिया ने कहा है कि ये तो 2 तारीख को परिणाम ही बताएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जिस तेज गति से पतन हो रहा है वह अपना घर ही नही संभाल पा रहे हैं. दूसरों पर कुछ छींटाकशी न करें. उनसे मेरी विनम्र प्रार्थना है कि अपना घर ठीक कर लेें क्योंकि लोकतंत्र में विपक्ष भी मजबूत चाहिए और अगर विपक्ष कमजोर होता है तो देश लोकतंत्र की दृष्टि से कमजोर होता है. ऐसे में इधर उधर की बातें करना छोड़ कर अपने 'समापन समारोह' को बचाना चाहिए.

कटारिया का कटाक्ष

पढ़ें: शेखावत का CM गहलोत पर तंज, कहा- रीट परीक्षा में हुआ खेल आपका और खिलाड़ी भी आप

युग प्रभावक आचार्य शहगामीलाल लाल महाराज की 120 वीं जन्म जयंती के उपलक्ष में श्री अभय जैन साधना केंद्र संस्थान बरल रोड पर जैन सन्त आर्चाय अभयमुनि महाराज एव महाश्रमणी रमिलाकवर महाराज आदि ठाणा के पावन सानिध्य में आयोजित समारोह में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया पंहुचे कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अजमेर सांसद भगीरथ चौधरी, पालिकाध्यक्ष अनीता इंदरजीत मेवाडा सहित अन्यजन मौजूद थे.

कार्यक्रम के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया व अजमेर सांसद चौधरी व अन्य अतिथियों ने फीताकाटकर हॉल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नवीन शर्मा अजमेर के उपमहापौर नीरज जैन भाजपा नेता चत्तरसिंह पीपाड़ा , संस्था के अध्यक्ष अशोक टीकलिया पार्षद मनीष वैष्णव मनोहर कोगटा निकिता पीपाड़ा सहित सैकड़ोंजन उपस्थित थे.

Last Updated : Sep 30, 2021, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.