अजमेर. 15 अगस्त को देखते हुए जिले के रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिसको लेकर सोमवार को रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर तलाशी अभियान चलाया गया. जीआरपी के जवान और सीआईडी जोन के जवानों ने संयुक्त रूप से पूरे रेलवे स्टेशन की गहनता से तलाशी ली. इस मौके पर जीआरपी पुलिस और आरपीएफ पुलिस मौजूद रही.
इसके साथ ही डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड भी मौजूद रहे. स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर तलाशी लेकर स्थितियों का जायजा लिया गया. 15 अगस्त को देखते हुए हर बार विशेष इंतजाम किए जाते हैं, लेकिन इस बार सुरक्षा की दृष्टि से इंतजामों में और कड़ी सुरक्षा को अपनाया जा रहा है.
जीआरपी थाना अधिकारी सुशीला बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल 15 अगस्त को लेकर सुरक्षा दृष्टि से एहतियातन बरती जा रही है, लेकिन इस बार हाई अलर्ट जारी होने के बाद सभी इंतजामों में और कड़ी सुरक्षा कर दी गई है.
हालांकि कोरोना के चलते रेलवे स्टेशन पर यात्री भार कम हैं, लेकिन जितनी भी अजमेर स्टेशन पर ट्रेनें पहुंच रही हैं, उन सभी की गहनता से तलाशी ली जा रही है. वहीं, हर ट्रेन के अंदर डॉग स्क्वायड और बम स्क्वायड से संदिग्ध वस्तुओं पर भी निगाह रखी जा रही है.
पढ़ें- अजमेर में NSUI कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, कुलपति से मिलकर की प्रवेश तिथि बढ़ाने की मांग
थानाधिकारी बिश्नोई ने ये भी बताया कि उनकी ओर से पूरे स्टेशन पर तलाशी अभियान को चलाया जाएगा. इसके अलावा कैमरों की मदद से हर संदिग्ध गतिविधि पर भी नजर रखी जा रही है. जिसके साथ ही 15 अगस्त और उसके बाद भी अभियान लगातार जारी रहेगा.