अजमेर. वाल्मीकि समाज के 13 और सामूहिक विवाह सम्मेलन में 35 जोड़े बुधवार को परिणय सूत्र में बंधे तो वहीं दूसरी और देर रात को वाल्मीकि समाज का एक दूल्हा सिविल लाइन थाने पर धरने पर बैठ गया. इस मामले में सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.
जानकारी के अनुसार ब्यावर के सनातन धर्म कॉलोनी मिल रोड निवासी नरेश बारेसा की बारात आजाद पार्क में वाल्मीकि समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में आई थी. ऐसे में आरोप है, कि लोहाखान के कुछ लोगों ने बुधवार तड़के दूल्हे से मारपीट की. साथ ही आरोपियों ने नरेश की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया.
वहीं ब्यावर से आई बारात और हमलावरों के बीच खाने के दौरान मारपीट हुई. पीड़ित पक्ष का कहना है, कि समारोह के दौरान भी हमलावर उन्हें कथित तौर पर धमकी देते हुए नजर आए. सिविल लाइन थाना प्रभारी डॉ रवीश सांवरिया के मुताबिक कुछ लोग नशे में भी बताए जा रहे हैं. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ेंः अजमेर में हजरत निजामुद्दीन ट्रेन उतरी पटरी से, नहीं हुई कोई जनहानि
दूल्हा और रिश्तेदार पहुंचे थाने पर
विवाह समारोह में हुए विवाद के चलते दूल्हा और उसके रिश्तेदारों को ब्यावर की बजाय देर रात सिविल लाइन थाना पहुंचना पड़ा. यहां दूल्हा और उसके परिजन हमलावरों पर कार्रवाई को लेकर धरने पर बैठ गए. हमलावरों ने दूल्हे की कार के कांच भी तोड़ दिए.