पुष्कर (अजमेर). श्री राम मंदिर निर्माण समिति के नवनियुक्त कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी महाराज शनिवार को पुष्कर पहुंचे. वे ब्रह्मा सावित्री वेद विद्या पीठ में महाशिवरात्रि पर आयोजित 3 दिवसीय कार्यक्रम में शामिल हुए.
गोविंद देव गिरी महाराज ने कहा, कि राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में जल्द ही अयोध्या में अगली बैठक आयोजित की जाएगी और मंदिर निर्माण की रूपरेखा तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा, कि करीब 3 साल में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो जाए, इसके लिए समिति कोशिश करेगी.
यह भी पढे़ं- स्पेशल: ये आंवला है बेहद खास...दिल्ली, मुंबई के बाद ट्रंप के देश में भी बढ़ाया राजस्थान का मान
पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बारे में उन्होंने बताया, कि मोदी जी ने निर्माण समिति के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी हैं और कहा है, कि राम मंदिर जितना जल्दी हो सके, उतनी जल्दी बनना चाहिए.
महाराज ने महाभारत से जीवन प्रबन्धन के उद्बोधन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, कि रामलला के जन्म स्थान अयोध्या में भगवान राम का मंदिर बनने से देश का गौरव बढ़ेगा.