अजमेर. गुर्जर समाज के आराध्य देव भगवान देवनारायण की जयंती के मौके पर शहर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया. इस यात्रा को लेकर उबडा का देवड़ा मंदिर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जहां पत्रकारों को देवनारायण जयंती पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी गई.
इस मौके पर डीएनडी ग्रुप के सदस्य भगवान सिंह गुर्जर ने बताया कि 30 जनवरी को रामगंज चुंगी पर से उबड़ा का देवड़ा भगवान के मंदिर से विशाल शोभायात्रा आयोजन होगा, जिसमें गुर्जर समाज के युवा बढ़-चढ़कर भाग लेंगे.
पढ़ें- सीकरः स्विफ्ट कार अज्ञात वाहन में घुसी, एक व्यक्ति की मौत
रैली विभिन्न मार्गों से होती हुई देवनारायण भगवान मंदिर पर झंडारोहण के बाद समाप्त होगी. इस दौरान 11 झांकियां भी शामिल होगी. जिसमें अलग-अलग देवी-देवताओं की झांकिया को सजाया जाएगा. रैली में लगभग 700 से अधिक युवा मौजूद रहेंगे. जहां सभी लोग देवनारायण भगवान का आशीर्वाद लेकर रवाना होंगे. वहीं गत 30 जनवरी को उबडा का देवड़ा मंदिर में भोजन प्रसादी का कार्यक्रम भी आयोजित होगा.
कार्यक्रम में हरी सिंह गुर्जर भगवान सिंह गुर्जर सहित समाज के सरदार शामिल है, जिन्होंने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि गत 30 जनवरी को भव्य वाहन रैली निकाली जाएगी, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई निकलेगी.