अजमेर. देशभर में कोरोना वायरस महामारी से लोग परेशान होने लगे हैं. वहीं कोरोना वायरस होने का खतरा लगातार बना हुआ है. वही, भारत में कोरोना संक्रमित आंकड़ों में लगातार इजाफा हो रहा है. साथ ही राजस्थान के अजमेर में भी कोरोना संक्रमित आंकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं. अजमेर में शनिवार तक 112 लोग कोरोना संक्रमित होने के कुल मामले सामने आए हैं.
राजस्थान सरकार पल-पल की जिलों से खबर ले रही है. वहीं तमाम जिलों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा करते हुए उन्हें उचित दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. एसीएस चिकित्सा विभाग रोहित कुमार सिंह ने तमाम जिला मुख्यालय पर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बातचीत की.
इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल वीर बहादुर सिंह, जवाहरलाल नेहरू अस्पताल अधीक्षक अनिल जैन और कोविड-19 के अजमेर प्रभारी गजेंद्र सिंह राठौड़ मौजूद रहे.
पढ़ें- अजमेर: मंडी सचिव का दावा, कहा- व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर रविवार से खोली जाएगी सब्जी मंडी
वहीं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया. इसके साथ ही लगातार डोर टू डोर लोगों की जांच और स्क्रीन के सैंपल लेने की गति को तेज करने और बढ़ते प्रभाव को देखते हुए व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के दिशा निर्देश दिए गये. जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस महामारी को लेकर सभी लोगों को निर्देश दिए गए हैं.