अजमेर. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग एसोसिएशन के चुनाव रविवार को संपन्न हुए. जहां देर रात परिणामों की घोषणा की गई. अध्यक्ष पद पर गंगाशरण जाटव 210 मतों से विजय हुए हैं. वहीं, मतदान से वंचित खेमे ने नर्सिंग कर्मियों के चुनाव का बहिष्कार भी किया और अलग से चुनाव कराने की मांग की.
चुनाव पर्यवेक्षक उमेदवार टेलर के अनुसार सुबह 5:00 बजे से ही चुनाव शुरू हो चुके थे, जहां 615 मतदाताओं ने मतदान का प्रयोग किया. गंगाचशण जाटव को 408, गीता जैन को 198, राजेंद्र राठौड़ को मात्र 9 मत ही मिले.
पढ़ें- कर्मचारियों का चरणबद्ध आंदोलन, 19 फरवरी को वादाखिलाफी दिवस, 27 फरवरी को जिलास्तर पर करेंगे प्रदर्शन
जनाना अस्पताल से गंगाशरण को 82, गीता को 11 और राठौड़ को 5 वोट मिले हैं. इसी तरह सेटेलाइट अस्पताल में गंगाशरण को 17, गीता जैन को 8 और राठौड़ को 0 मत मिले हैं.
दूसरे दल ने किया चुनाव का बहिष्कार
राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मीणा के अनुसार 534 नर्सिंग कर्मियों को मतदान से दूर रखा गया है. ऐसे में प्रदेश के आह्वान पर फिर से चुनाव कराए जाएंगे. जिसके लिए 5 मार्च तक सदस्यता शुल्क 50 रुपये जमा करवाना होगा. यहां तीनों अस्पतालों के साथ विभाग आभार चुनाव के लिए प्रभारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं.