अजमेर. रामगंज थाने में सोसाइटी के नाम पर चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, तो वहीं रामगंज थाना पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.
पीड़ित गौतम नगर निवासी रघुनाथ सिंह पवार ने रिपोर्ट में जानकारी देते हुए बताया कि वह 17 साल पहले चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे, तो वहीं पड़ोस में रहने वाले रमेश सिंह राठौड़ भी एसबीबीजे बैंक से रिटायर हुए थे. रमेश सिंह और बीसीए में कार्यरत उसका भाई ओमप्रकाश सोसाइटी का संचालन करते थे.
वहीं 2016 में रमेश सिंह और ओम प्रकाश ने सोसाइटी में आरडी खोलने का प्रस्ताव दिया, तभी उन्होंने बैंक नियमों के अनुसार लाभ देने का भी विश्वास दिलाया था. लेकिन सालों से उसके साथ रहने के चलते रघुनाथ सिंह ने सोसाइटी में साथ आरडी खुलवाई.
पढ़ें- सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल करने वाला जोधपुर से गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
आरडी के नियमित भुगतान के बाद 2019 में आरडी पूरी होने के बाद जब रमेश राठौड़ से रकम भुगतान की बात कही, तो उसने रकम देने की बात को टाल दिया तो वह रमेश सिंह के घर जब रघुनाथ सिंह पहुंचा, तो उसने उसे रकम देने से साफ तौर पर इंकार कर दिया. जिस पर पीड़ित रघुनाथ सिंह ने मामले में रामगंज थाने में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.