अजमेर. पुलिस हर बार नागरिकों को यह भरोसा दिलाती है कि उनकी नजर में सभी नागरिक समान हैं, चाहे फिर वह किसी भी ओहदे पर विराजमान हो. ऐसा ही कुछ नजारा अजमेर में देखने को मिला, जब अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने 'नो पार्किंग जोन' में अपनी गाड़ी खड़ी कर दी और वहां उपस्थित पुलिसकर्मी ने उनका चालान काट दिया.
इस बात को लेकर विधायक वासुदेव देवनानी इतने नाराज हो गए कि वह अपनी गलती मानने के बजाय पुलिसकर्मी से बहस करने लगे. देवनानी यह कहते हुए नजर आए कि नो पार्किंग जोन में और भी कई लोग गाड़ियां खड़ी करते हैं. पुलिसकर्मी को पहले उनका चालान काटना चाहिए. ऐसे में सोचने वाली बात यह है कि जो नेता जनता को नियम और कायदों का पाठ पढ़ाते हैं, वह खुद नियमों का पालन करने में कितने कमजोर साबित हो रहे हैं. यह घटना क्लॉक टावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डिग्गी बाजार की है.
इससे पहले भी देवनानी हुए थे खफा
बता दें कि इससे पहले भी ट्राफिक अधिकारी सुनीता गुर्जर से एक मामले को लेकर पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री व मौजूदा विधायक वासुदेव देवनानी भिड़ पड़े थे. वहीं एक बार फिर शुक्रवार को डिग्गी बाजार में गाड़ी पार्क को लेकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी से भिड़ पड़े. वीडियो में साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से विधायक देवनानी ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर बरस रहे हैं.