हैदराबाद: आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' ऑस्कर 2025 में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है. लापता लेडीज मौजूदा साल की 1 मार्च को रिलीज हुई थी और इंडियन और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट से छह गुना कमाई की थी. वहीं, बीती 4 अक्टूबर को फिल्म लापता लेडीज जापान में रिलीज हुई थी. जापान में फिल्म ने कमाई में प्रभास की सालार और शाहरुख खान की पठान की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
पठान और सालार को पछाड़ा
लापता लेडीज के जापान में रिलीज हुए 45 दिन हो चुके हैं. फिल्म ने जापानी बॉक्स ऑफिस पर ¥50M+ की कमाई कर ली है. इसी के साथ लापता लेडीज जापान में सबसे ज्यादा कमाने वाली 14वीं फिल्म बन गई है. लापता लेडीज ने जापान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान (¥50M) और साउथ सुपरस्टार प्रभास स्टारर फिल्म सालार-पार्ट 1: सीजफायर (¥46M) की कमाई की रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं, भारत में लापता लेडीज ने 24 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड 27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
#LaapataaLadies collects ¥50M+ in Japan in 45 Days. Beats the *lifetime biz* of #Salaar (¥46M) and #Pathaan (¥50M). Set for a long run! @spyIchika
— Nishit Shaw (@NishitShawHere) November 20, 2024
बता दें, लापता लेडीज जापानी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. कहा जा रहा है कि अब फिल्म बाहुलबली- द बिगिनिंग (¥75.69M) के कलेक्शन को बीट कर लिस्ट में 13वां स्थान हासिल कर सकती है. बता दें, जापान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्टी में आरआरआर टॉप पर है.
- जापान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्में
आरआरआर (तेलुगू) - ¥2.42B
2. मुथु (तमिल) - ¥405M
3. बाहुबली 2: द कन्क्लूजन (तेलुगू) - ¥305M
4. 3 इडियट्स (हिंदी) - ¥170M
5. इंग्लिश-विंग्लिश (हिंदी) - ¥160M
6. द लंच बॉक्स (हिंदी) - ¥150M
7. साहो (तेलुगू) - ¥131M
8. मगधीरा (तेलुगू) - ¥130.1M
9. रोबोट (तमिल) - ¥109.6M
10. धूम 3 (हिंदी) - ¥104.5M
11. पैडमैन (हिंदी) - ¥90M
12. बजरंगी भाईजान (हिंदी) - ¥80M
13. बाहुबली- द बिगनिंग (तेलुगू) - ¥75.69M
14: लापता लेडीज (हिंदी) - ¥50M+ (45 Days) कमाई जारी...
ऑस्कर 2025 में लापता लेडीज
बता दें, लापता लेडीज 98वें अकेडमी अवार्ड्स (ऑस्कर 2025) में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर कैटेगरी में चुनी गई है. 98वां ऑस्कर का 2 मार्च 2025 को लॉस एंजिलेस स्थित हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर से लाइव प्रसारण होगा और भारत में यह 3 मार्च 2025 को देखने को मिलेगा.
'लापता लेडीज' के बाद ऑस्कर 2025 के लिए क्वालीफाई हुई ये फिल्म, कान्स में लहरा चुकी है परचम
ऑस्कर के लिए 'लापता लेडीज' का नाम बदलने पर भड़के फैंस, बोले- ये हिंदी का अपमान!