ETV Bharat / lifestyle

इस देश में मोटी लड़की को माना जाता है बेहद खूबसूरत और शुभ, शादी से पहले मोटा करने के लिए भेजा जाता है फैट कैंप - MAURITANIA

आज इस खबर में आप एक ऐसे देश के बारे में जानेंगे जहां पर लड़कों को शादी के लिए मोटी लड़कियां पसंद आती है, पढ़ें...

In Mauritania, Africa, fat girls are considered extremely beautiful
इस देश में मोटी लड़की को माना जाता है बेहद खूबसूरत और शुभ (FREEPIK)
author img

By ETV Bharat Lifestyle Team

Published : Nov 20, 2024, 3:34 PM IST

आजकल हर कोई स्लिम और फिट दिखना पसंद करता है. लोग अपने बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए जिम मे घंटों पसीना बहाते हैं, साथ ही कई तरह के महंगे डाइट भी लेते हैं. वहीं, आजकल के लड़के भी शादी के लिए पतली और फीट लड़कियों को ही पसंद करते है, उनमें यह भावना है कि लड़की की खूबसूरती उसके गोरे रंग और छरहरी काया से ही होती है. लेकिन एक ऐसा भी देश है जहां की लड़कियां अगर पतली रहती है तो उससे कोई शादी नहीं करता है. इसलिए वहां की लड़कियों को बचपन से ही ज्यादा खाना खिलाया जाता है जिससे वे बहुत ज्यादा मोटी हो जाए. वहां ऐसा माना जाता है कि मोटी लड़कियां घर में समृद्धि लाती हैं.

मोटी लड़कियों से शादी करना माना जाता है शुभ
दरअसल, सुंदरता का डिफिनेशन हर किसी के लिए अलग होता है. किसी को पतले लोग पसंद आते हैं तो किसी को मोटे, किसी को लंबे कद वाले लोग पसंद आते हैं तो किसी को छोटे कद वाले. सबकी अपनी-अपनी सोच और पसंद होती है. लेकिन आप ज्यादातर लोगों को देखेंगे कि उन्हें पतले और फिट लोग ही पसंद आते है. खासकर जब लड़कियों की बात हो तब. इस बीच, आपको बता दें कि मॉरिटानिया के लोगों को मोटी लड़कियां पसंद होती हैं. मॉरिटानिया के प्राचीन रीति-रिवाजों के अनुसार, इस देश में मोटी लड़कियों को महान धन और पारिवारिक प्रतिष्ठा का प्रतीक माना जाता है. यही कारण है कि इस देश में परिवार के द्वारा लड़कियों को कम उम्र से ही अधिक खाने के लिए प्रशिक्षित करते हैं. इस एक देश में मोटी लड़कियों को भाग्यशाली माना जाता है इतना ही नहीं लड़कियों को मोटा करने के लिए उन्हें जबरदस्ती उनके खुराक से ज्यादा खाना भी खिलाया जाता है.

In Mauritania, Africa, fat girls are considered extremely beautiful
इस देश में मोटी लड़की को माना जाता है बेहद खूबसूरत और शुभ (PEXELS)

मॉरिटानिया में ये एक प्रथा है
मॉरिटानिया को ऑफिशियली इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ मॉरिटानिया कहते कहा जाता है. नार्थ-वेस्ट अफ्रीका में स्थित यह देश अफ्रीका का 11वां सबसे बड़ा देश है. मॉरिटानिया सबसे पिछड़ा रेगिस्तानी देश है. मॉरिटानिया में इस परंपरा को लाब्लाऊ कहा जाता है. यहां लड़कियों को वजन बढ़ाने के लिए बचपन से ही विशेष आहार दिया जाता है. खासतौर पर दूध और मक्खन जैसे हाई कैलोरी वाले खाद्य पदार्थ लड़कियों को बचपन से ही दिए जाते हैं. अगर लड़कियों को खाना खाने का मन न हो तो भी उन्हें जबरदस्ती खाना खिलाया जाता है. ये एक प्रथा है जो इस देश में कई सालों से चली आ रही है. यहां के लोगों का मानना ​​है कि मोटी दुल्हन परिवार की प्रतिष्ठा बढ़ाती है और घर में आर्थिक समृद्धि लाती है.

In Mauritania, Africa, fat girls are considered extremely beautiful
इस देश में मोटी लड़की को माना जाता है बेहद खूबसूरत और शुभ (PEXELS)

पतली लड़कियों को भेजा जाता है 'फेटनिंग फार्म्स'
जैसे हमारे देश और अन्य देशों में लड़कियां वजन कम करने के लिए स्लिम सेंटर से जुड़ती हैं, वैसे ही मॉरिटानिया में वजन बढ़ाने के लिए वहां की लड़कियां 'फेटनिंग फार्म्स' (मोटा करने वाले फार्म) से जुड़ती हैं. वहां पर वजन बढ़ाने वालों को 'फैटनर्स' कहा जाता है. मॉरिटानिया में कई लोग आज भी लड़कियों को मोटा करने की परंपरा का पालन करते हैं. लेकिन अब कई लोगों की सोच में बदलाव आ रहा है. आधुनिकता और जागरूकता के कारण वहां के लोगों में बदलाव आ रहा है. मोटापे के कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. इसके चलते कुछ जगहों पर यह परंपरा कम होती जा रही है.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट, सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ETV भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें-

आजकल हर कोई स्लिम और फिट दिखना पसंद करता है. लोग अपने बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए जिम मे घंटों पसीना बहाते हैं, साथ ही कई तरह के महंगे डाइट भी लेते हैं. वहीं, आजकल के लड़के भी शादी के लिए पतली और फीट लड़कियों को ही पसंद करते है, उनमें यह भावना है कि लड़की की खूबसूरती उसके गोरे रंग और छरहरी काया से ही होती है. लेकिन एक ऐसा भी देश है जहां की लड़कियां अगर पतली रहती है तो उससे कोई शादी नहीं करता है. इसलिए वहां की लड़कियों को बचपन से ही ज्यादा खाना खिलाया जाता है जिससे वे बहुत ज्यादा मोटी हो जाए. वहां ऐसा माना जाता है कि मोटी लड़कियां घर में समृद्धि लाती हैं.

मोटी लड़कियों से शादी करना माना जाता है शुभ
दरअसल, सुंदरता का डिफिनेशन हर किसी के लिए अलग होता है. किसी को पतले लोग पसंद आते हैं तो किसी को मोटे, किसी को लंबे कद वाले लोग पसंद आते हैं तो किसी को छोटे कद वाले. सबकी अपनी-अपनी सोच और पसंद होती है. लेकिन आप ज्यादातर लोगों को देखेंगे कि उन्हें पतले और फिट लोग ही पसंद आते है. खासकर जब लड़कियों की बात हो तब. इस बीच, आपको बता दें कि मॉरिटानिया के लोगों को मोटी लड़कियां पसंद होती हैं. मॉरिटानिया के प्राचीन रीति-रिवाजों के अनुसार, इस देश में मोटी लड़कियों को महान धन और पारिवारिक प्रतिष्ठा का प्रतीक माना जाता है. यही कारण है कि इस देश में परिवार के द्वारा लड़कियों को कम उम्र से ही अधिक खाने के लिए प्रशिक्षित करते हैं. इस एक देश में मोटी लड़कियों को भाग्यशाली माना जाता है इतना ही नहीं लड़कियों को मोटा करने के लिए उन्हें जबरदस्ती उनके खुराक से ज्यादा खाना भी खिलाया जाता है.

In Mauritania, Africa, fat girls are considered extremely beautiful
इस देश में मोटी लड़की को माना जाता है बेहद खूबसूरत और शुभ (PEXELS)

मॉरिटानिया में ये एक प्रथा है
मॉरिटानिया को ऑफिशियली इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ मॉरिटानिया कहते कहा जाता है. नार्थ-वेस्ट अफ्रीका में स्थित यह देश अफ्रीका का 11वां सबसे बड़ा देश है. मॉरिटानिया सबसे पिछड़ा रेगिस्तानी देश है. मॉरिटानिया में इस परंपरा को लाब्लाऊ कहा जाता है. यहां लड़कियों को वजन बढ़ाने के लिए बचपन से ही विशेष आहार दिया जाता है. खासतौर पर दूध और मक्खन जैसे हाई कैलोरी वाले खाद्य पदार्थ लड़कियों को बचपन से ही दिए जाते हैं. अगर लड़कियों को खाना खाने का मन न हो तो भी उन्हें जबरदस्ती खाना खिलाया जाता है. ये एक प्रथा है जो इस देश में कई सालों से चली आ रही है. यहां के लोगों का मानना ​​है कि मोटी दुल्हन परिवार की प्रतिष्ठा बढ़ाती है और घर में आर्थिक समृद्धि लाती है.

In Mauritania, Africa, fat girls are considered extremely beautiful
इस देश में मोटी लड़की को माना जाता है बेहद खूबसूरत और शुभ (PEXELS)

पतली लड़कियों को भेजा जाता है 'फेटनिंग फार्म्स'
जैसे हमारे देश और अन्य देशों में लड़कियां वजन कम करने के लिए स्लिम सेंटर से जुड़ती हैं, वैसे ही मॉरिटानिया में वजन बढ़ाने के लिए वहां की लड़कियां 'फेटनिंग फार्म्स' (मोटा करने वाले फार्म) से जुड़ती हैं. वहां पर वजन बढ़ाने वालों को 'फैटनर्स' कहा जाता है. मॉरिटानिया में कई लोग आज भी लड़कियों को मोटा करने की परंपरा का पालन करते हैं. लेकिन अब कई लोगों की सोच में बदलाव आ रहा है. आधुनिकता और जागरूकता के कारण वहां के लोगों में बदलाव आ रहा है. मोटापे के कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. इसके चलते कुछ जगहों पर यह परंपरा कम होती जा रही है.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट, सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ETV भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.