सिरोही/अजमेर. इन दिनों पूरा राज्य शीतलहर की चपेट में है. शीतलहर के चलते लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-वयस्त हो गया है. कुछ जिलों में तो पारा माइनस से भी नीचे पहुंच गया है. सिरोही जिले के माउंट आबू में तापमान (Temperature Falls in Sirohi) पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से न्यूनतम जमाव बिंदु के नीचे है. पारा जमाव बिंदु पर होने के चलते मैदानी इलाकों सहित नालों में बर्फ की परत देखने को मिल रही है.
दूसरी तरफ अजमेर जिले की बिजयनगर तहसील क्षेत्र में विगत दिनों हुई बरसात व ओलावृष्टि के बाद मौसम (Rajasthan Weather News) ने अचानक करवट बदली है. आज अलसुबह से ही बिजयनगर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में भी भीषण कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के चलते वाहन चालकों और आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बिजयनगर शहर व तहसील क्षेत्र में रात्रि को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री नीचे तक दर्ज किया गया और अधिकत तापमान 19 डिग्री तक है.
प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट आबू पर बीते एक सप्ताह से सर्दी का थर्ड डिग्री टॉर्चर (Cold Attack in Mount Abu) देखने को मिल रहा है. पारा लगातार जमाव बिंदु के नीचे है. जिसके चलते जबरदस्त ठिठुरन माउंट आबू (Temperature Falls in Sirohi) में देखने को मिल रही है. ठंड के कारण एक तरफ तो स्थानीय लोगों का जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है. वहीं, दूसरी तरफ सैलानी मौसम का मजा लेते नजर आ रहे हैं.
पढ़ें : Temperature Falls in Sirohi : पारा फिर गिरा, माइनस 2 डिग्री हुआ रिकॉर्ड
सिरोही के बीते एक सप्ताह के न्यूनतम तापमान की बात करें तो 9 जनवरी को 7 डिग्री से गिरकर माईनस 2 तक पहुंच गया. 10 जनवरी को तापमान में एक डिग्री की गिरावट के साथ तापमान -3 डिग्री दर्ज किया गया. 11 जनवरी को तापमान स्थिर रहा. 12 जनवरी को एक डिग्री की और गिरावट हुई और तापमान -4 तक पहुंच गया. 13 जनवरी गुरुवार को भी तापमान -4 डिग्री दर्ज किया गया. 14 जनवरी को तापमान में एक डिग्री की ओर गिरावट दर्ज की गई और तापमान माईनस 5 डिग्री पर पहुंच गया.
15 जनवरी को तापमान में दो डिग्री का उछाल देखा गया और न्यूनतम तापमान माइनस 3 डिग्री दर्ज किया गया. रविवार 16 जनवरी को एक डिग्री का उछाल देखा गया न्यूनतम तापमान माईइनस 2 डिग्री दर्ज किया गया है. भीषण ठंड के चलते लोग घरों में रूम हीटर का प्रयोग कर रहे है. लोग अलाव के सहारे भी सर्दी भगाने का जतन करते नजर आए.
अजमेर जिले में विगत दिनों पश्चिमी विक्षोभ के कारण काफी मात्रा में बरसात व ओलावष्टि हुई थी. बरसात व ओलावष्टि के कारण गेहूं, जौ, सरसों, चना, टमाटर सहित सब्जियों की अन्य फसलों में भी नुकसान हुआ है. आज रविवार को अल सुबह से ही भीषण कोहरा छाया हुआ है और ठंडी हवाओं का भी दौर जारी है. शीत लहर के चलते आमजन जनजीवन प्रभावित हुआ है.