ETV Bharat / city

Flower Festival in Ajmer : सुभाष उद्यान में हुआ फूलोत्सव का आयोजन, फूलों की सुंदरता और महक ने शहरवासियों में भरा उत्साह - अजमेर में फ्लावर शो का आगाज

अजमेर में नगर निगम मेयर ब्रज लता हाड़ा ने शहर वासियों में उत्साह भरने के लिए शनिवार को सुभाष उद्यान में फूलोत्सव (Flower Festival in Ajmer) का आयोजन रखा. खास बात यह रही कि इस फूलों के उत्सव में शहर वासियों को ही विभिन्न किस्म के सुंदर फूल लाने के लिए आमंत्रित किया गया था. फूलों की सुंदरता और महक ने सुभाष उद्यान को चार चांद लगा दिए.

Flower Festival in Ajmer
Flower Festival in Ajmer
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 3:43 PM IST

अजमेर. प्राकृतिक नजारे देखकर दिल को खुशी और सुकून मिलता है. पिछले दो वर्षों के दौरान कोरोना काल में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ऐसे में लोगों में उत्साह का संचार करने के उद्देश्य से नगर निगम की मेयर ब्रज लता हाडा ने लोगों के चेहरे पर खुशी लाने की कोशिश फूलोत्सव (Flower Festival in Ajmer) के रूप में कई गई. शनिवार को नगर निगम, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के अलावा प्रबुद्ध नागरिकों की मौजूदगी में फूलोत्सव मनाया गया.

मेयर बृज लता हाड़ा ने बताया कि खिल खिलाते सुंदर फूलों को लेकर मन प्रफुल्लित हो जाता है. यही वजह है कि फूलोत्सव के आयोजन को लेकर भाव मन में जागृत हुए. कम समय में फूलोत्सव की तैयारी की गई. इस बात की खुशी है कि कई शहरवासी अपने घरो में लगे विभिन्न किस्म के फूलों के साथ फूलोत्सव में शामिल हुए. रंग बिरंगे खिलखिलाते फूलों की प्रदर्शनी फूलोत्सव में लगाई गई, जिसे लोगों ने काफी सरहाया.

सुभाष उद्यान में हुआ फूलोत्सव का आयोजन

यह भी पढ़ें- Special : फूलों की रंगत देखकर खिल उठे मायूस चेहरे...

सुभाष उद्यान में फूलोत्सव के आयोजन में आमजन का प्रवेश बिल्कुल निशुल्क रखा गया है. फूलोत्सव में आने वाले लोगों को फूलों के पौधों को घरों में लगाने संबंधी आवश्यक जानकारी देने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है, यह अधिकारी फूलों से संबंधित अच्छी किस्म और उन्हें लगाने के सही तरीके के बारे में लोगों को जानकारी देंगे.

यह भी पढ़ें- Special : यहां भलाई की 'भींत' बनी 'शो रूम'...जानिए पूरी खबर

उन्होंने बताया कि आमजन के लिए सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक फूलों की प्रदर्शनी देखने की व्यवस्था की गई है. दो दिवसीय इस प्रदर्शनी में फूल और पौधों के साथ प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. विद्यार्थियों के लिए ड्राइंग कंपटीशन भी आयोजित होगा. इन प्रतियोगिताओं में विजेताओं को नगर निगम की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा. प्रदर्शनी के पहले दिन बड़ी संख्या में लोग विभिन्न प्रकार के फूलों को देखने के लिए आए.

अजमेर. प्राकृतिक नजारे देखकर दिल को खुशी और सुकून मिलता है. पिछले दो वर्षों के दौरान कोरोना काल में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ऐसे में लोगों में उत्साह का संचार करने के उद्देश्य से नगर निगम की मेयर ब्रज लता हाडा ने लोगों के चेहरे पर खुशी लाने की कोशिश फूलोत्सव (Flower Festival in Ajmer) के रूप में कई गई. शनिवार को नगर निगम, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के अलावा प्रबुद्ध नागरिकों की मौजूदगी में फूलोत्सव मनाया गया.

मेयर बृज लता हाड़ा ने बताया कि खिल खिलाते सुंदर फूलों को लेकर मन प्रफुल्लित हो जाता है. यही वजह है कि फूलोत्सव के आयोजन को लेकर भाव मन में जागृत हुए. कम समय में फूलोत्सव की तैयारी की गई. इस बात की खुशी है कि कई शहरवासी अपने घरो में लगे विभिन्न किस्म के फूलों के साथ फूलोत्सव में शामिल हुए. रंग बिरंगे खिलखिलाते फूलों की प्रदर्शनी फूलोत्सव में लगाई गई, जिसे लोगों ने काफी सरहाया.

सुभाष उद्यान में हुआ फूलोत्सव का आयोजन

यह भी पढ़ें- Special : फूलों की रंगत देखकर खिल उठे मायूस चेहरे...

सुभाष उद्यान में फूलोत्सव के आयोजन में आमजन का प्रवेश बिल्कुल निशुल्क रखा गया है. फूलोत्सव में आने वाले लोगों को फूलों के पौधों को घरों में लगाने संबंधी आवश्यक जानकारी देने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है, यह अधिकारी फूलों से संबंधित अच्छी किस्म और उन्हें लगाने के सही तरीके के बारे में लोगों को जानकारी देंगे.

यह भी पढ़ें- Special : यहां भलाई की 'भींत' बनी 'शो रूम'...जानिए पूरी खबर

उन्होंने बताया कि आमजन के लिए सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक फूलों की प्रदर्शनी देखने की व्यवस्था की गई है. दो दिवसीय इस प्रदर्शनी में फूल और पौधों के साथ प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. विद्यार्थियों के लिए ड्राइंग कंपटीशन भी आयोजित होगा. इन प्रतियोगिताओं में विजेताओं को नगर निगम की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा. प्रदर्शनी के पहले दिन बड़ी संख्या में लोग विभिन्न प्रकार के फूलों को देखने के लिए आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.