अजमेर. जिले में लगातार 36 घंटे से बारिश हो रही है. ड्रेनेज सिस्टम कमजोर होने की वजह से कई बस्तियों में बारिश का पानी भर गया है. इतना ही नहीं बारिश का पानी लोगों के घरों में दो से तीन फीट तक घुस गया है. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. घर में घुसे पानी की वजह से लोगों का सामान खराब हो चुका है.
वैशाली नगर के सेक्टर तीन सागर विहार कॉलोनी गुलमोहर कॉलोनी, गुलाब बाड़ी में आम का तालाब क्षेत्र, नगरा, रामगंज नारीशाला क्षेत्र में पानी लोगों के घरों मे घुस गया. बारिश के दौरान ही साहू के कुएं क्षेत्र में भरे पानी का ईटीवी भारत ने जायजा लिया.
ये भी पढ़ें: तालाब: Etv Bharat की मुहिम के तहत तालाब खुदवाई से पहले लोगों ने की पानी पर चर्चा
क्षेत्र में लोगों का घरों से बाहर निकलना दुर्भर हो गया है. इतना ही नहीं लोगों ने अपना घर का मुख्य दरवाजा भी बंद कर रखा है ताकि पानी घर में कम घुसे. क्षेत्र के लोग बताते हैं कि 30 साल पहले हाउसिंग बोर्ड ने यहां लोगों को मकान बनाकर दिए थे उसके बाद से ही लगातार यहां मकान बनते गए और एक पूरी बसावट यहां हो गई है. क्षेत्रवासी बारिश के दिनों में क्षेत्र में भरने वाले पानी से निजात चाहते हैं और प्रशासन और सरकार से क्षेत्र में स्थाई ड्रेनेज सिस्टम की व्यवस्था की मांग कर रहे हैं.