अजमेर. शहर के डिग्गी बाजार में दुकान में जलता दीपक छोड़कर जाना एक दुकानदार को भारी पड़ गया. दरअसल दीपक से दुकान में आग लग गई और वहां रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.
अग्निशमन विभाग के दमकलकर्मी मुकेश चौधरी ने बताया कि डिग्गी बाजार में पर्दे के कपड़े और बैग की दुकान में आग लगने की सूचना मिली थी. उन्होंने आकर तुरंत आग पर काबू पाया. उन्होंने बताया कि दुकानदार ने मंदिर में दीपक जला छोड़कर जाने की बात कही थी, संभवतया इसी से ही दुकान में आग लगी है.
पढ़ेंः सीकरः खंडेला में चलती कार बनी आग का गोला...देखें Video
दुकानदार जतिन ने बताया कि बुधवार को पड़ोसियों ने दुकान में आग लगने की सूचना दी, जब वह पहुंचे तो अग्निशमन विभाग की टीम आग को बुझाने का प्रयास कर रही थी. दुकान में रखा 40 फीसदी से अधिक सामान जलकर राख हो गया है. दुकान में दीपक से ही आग लगने का अनुमान फिलहाल लगाया जा रहा है.