अजमेर. नगर निगम के कमरा नंबर 114 में सोमवार रात आग लगने का मामला सामने आया. निगम में शिकायती कक्ष की ड्यूटी पर तैनात कार्मिक ने जब कमरा नंबर 114 से धुआं निकलते देखा तो इसकी सूचना अग्निशमन के अधिकारियों को दी. घटना की सूचना मिलने पर अग्निशमन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया.
फायर ब्रिगेड ने मुश्किल से आग पर काबू पाया क्योंकि कम्प्यूटर रूम में किसी तरह का वेंटिलेशन नहीं है और आग बुझाने के दौरान पूरा कक्ष धुंए से भर गया था. कक्ष में लगा एक कम्प्यूटर और दो प्रिंटर पूरी तरह जल गए, वहीं कुछ दस्तावेज भी जल गए. इसके साथ ही फॉल्स सीलिंग भी नष्ट हो गई है.
पढ़ें- रसोई योजना पर प्रदेश में सियासत, देवनानी बोले- मां अन्नपूर्णा योजना का नाम इंदिरा पर करना निंदनीय
हालांकि, आग पूरी तरह बुझने और सामान हटाने के बाद ही आग लगने के कारणों का पूरी तरह खुलासा होगा. मौके पर मौजूद नगर निगम के अधिकारियों और कार्मिकों की तत्परता की वजह से आग ज्यादा नहीं फैली और समय रहते काबू पा लिया गया. नगर निगम के उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता ने बताया कि इस कमरे में जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यू प्रमाण पत्र और शादी प्रमाण पत्र के दस्तावेज रखे हुए थे. उन्होंने बताया कि आग किन कारणों से लगी है इसका पता नहीं चल पाया है.