ETV Bharat / city

अजमेर: गहरी नींद में सो रहे हलवाई झुलसे...लीकेज सिलेंडर बना हादसे का कारण - accident leakage cylinder

शुक्रवार देर रात तक हलवाई का काम करने के बाद सभी एक कमरे में सो रहे थे. थकान की वजह से सभी को गहरी नींद आ गई. इस दौरान कमरे में लीकेज हो रहे गैस सिलेंडर पर किसी का ध्यान नहीं गया. अलसुबह जब इनमें से किसी ने कमरे की लाइट जलाई. तब लीकेज गैस सिलेंडर में आग लग गई और वहां सो रहे सभी 6 जनों को आग ने अपनी जद में ले लिया

अजमेर में लीकेज सिलेंडर से हुए हादसे में 6 हलवाई झुलसे
author img

By

Published : May 31, 2019, 6:07 PM IST

अजमेर. जिले में उस वक्त शादी के घर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. जब रात को हलवाई का काम पूरा कर कमरे में सो रहे 6 मजदूर अचानक गैस सिलेंडर के भभकने से झुलस गए. हादसा अजमेर के पास तबीजी गांव का है.

जानकारी के मुताबिक तबीजी गांव में रात को हलवाई का काम करके कमरे में 6 मजदूर सोने गए. जिसके बाद वहां कमरे में रखे गैस सिलेंडर भभकने लगे. इस दौरान कमरे में सो रहे मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए. गांव से झुलसे हुए मजदूरों को अजमेर जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया. जहां सभी की हालत नाजुक थी. फिर अजमेर से डॉक्टरों ने सभी झुलसे हुए लोगों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.

अजमेर में लीकेज सिलेंडर से हुए हादसे में 6 हलवाई झुलसे

गहरी नींद में सोये हवलाई...सिलेंडर में था लीकेज
घटना उस वक्त की है, जब देर रात तक हलवाई का काम करने के बाद सभी एक कमरे में सो रहे थे. थकान की वजह से सभी को गहरी नींद आ गई. इस दौरान कमरे में लीकेज हो रहे गैस सिलेंडर पर किसी का ध्यान नहीं गया. अलसुबह जब इनमें से किसी ने कमरे की लाइट जलाई. तब लीकेज गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली और वहां सो रहे सभी 6 जनों को आग ने अपनी जद में ले लिया. कुछ ही देर में मौके पर हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया साथ ही झुलसे हुए सभी छह जनों को निजी वाहन से अजमेर जेएलएन अस्पताल पहुंचाया. सभी का अस्पताल की बर्न यूनिट में इलाज जारी था.

अजमेर से जयपुर एसएमएस किया रेफर, हालत गंभीर
वहीं चिकित्सकों के मुताबिक सभी की हालत नाजुक बनी हुई है और उनकी हालत में कोई सुधार नहीं आया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने सभी गंभीर मजदूरों को जयपुर एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. रेफर हुए लोगों में एक के मित्र आनंद गुर्जर ने बताया कि हादसे से पहले सभी लोग शादी समारोह के लिए देर रात तक पकवान बना रहे थे. काम के बाद थकान की वजह से सभी एक कमरे में सो गए. इस दौरान सिलेंडर लीकेज का किसी को भी पता तक नहीं चला. गुर्जर ने बताया कि हादसे में दिलीप गुर्जर, कैलाश गुर्जर, अनिल गुर्जर, शिवराज जाट, उम्मेद गिरी, गजराज ठाकुर झुलसे है यह सभी तबीजी के रहने वाले हैं. घायलों के जेएलएन अस्पताल पहुंचने के बाद रामगंज थाना पुलिस को अस्पताल से हादसे की सूचना दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अजमेर. जिले में उस वक्त शादी के घर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. जब रात को हलवाई का काम पूरा कर कमरे में सो रहे 6 मजदूर अचानक गैस सिलेंडर के भभकने से झुलस गए. हादसा अजमेर के पास तबीजी गांव का है.

जानकारी के मुताबिक तबीजी गांव में रात को हलवाई का काम करके कमरे में 6 मजदूर सोने गए. जिसके बाद वहां कमरे में रखे गैस सिलेंडर भभकने लगे. इस दौरान कमरे में सो रहे मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए. गांव से झुलसे हुए मजदूरों को अजमेर जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया. जहां सभी की हालत नाजुक थी. फिर अजमेर से डॉक्टरों ने सभी झुलसे हुए लोगों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.

अजमेर में लीकेज सिलेंडर से हुए हादसे में 6 हलवाई झुलसे

गहरी नींद में सोये हवलाई...सिलेंडर में था लीकेज
घटना उस वक्त की है, जब देर रात तक हलवाई का काम करने के बाद सभी एक कमरे में सो रहे थे. थकान की वजह से सभी को गहरी नींद आ गई. इस दौरान कमरे में लीकेज हो रहे गैस सिलेंडर पर किसी का ध्यान नहीं गया. अलसुबह जब इनमें से किसी ने कमरे की लाइट जलाई. तब लीकेज गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली और वहां सो रहे सभी 6 जनों को आग ने अपनी जद में ले लिया. कुछ ही देर में मौके पर हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया साथ ही झुलसे हुए सभी छह जनों को निजी वाहन से अजमेर जेएलएन अस्पताल पहुंचाया. सभी का अस्पताल की बर्न यूनिट में इलाज जारी था.

अजमेर से जयपुर एसएमएस किया रेफर, हालत गंभीर
वहीं चिकित्सकों के मुताबिक सभी की हालत नाजुक बनी हुई है और उनकी हालत में कोई सुधार नहीं आया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने सभी गंभीर मजदूरों को जयपुर एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. रेफर हुए लोगों में एक के मित्र आनंद गुर्जर ने बताया कि हादसे से पहले सभी लोग शादी समारोह के लिए देर रात तक पकवान बना रहे थे. काम के बाद थकान की वजह से सभी एक कमरे में सो गए. इस दौरान सिलेंडर लीकेज का किसी को भी पता तक नहीं चला. गुर्जर ने बताया कि हादसे में दिलीप गुर्जर, कैलाश गुर्जर, अनिल गुर्जर, शिवराज जाट, उम्मेद गिरी, गजराज ठाकुर झुलसे है यह सभी तबीजी के रहने वाले हैं. घायलों के जेएलएन अस्पताल पहुंचने के बाद रामगंज थाना पुलिस को अस्पताल से हादसे की सूचना दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Intro:Body:

अजमेर. जिले में उस वक्त शादी के घर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. जब रात को हलवाई का काम पूरा कर कमरे में सो रहे 6 मजदूर अचानक गैस सिलेंडर के भभकने से झुलस गए. हादसा अजमेर के पास  तबीजी गांव का है.   

जानकारी के मुताबिक तबीजी गांव में रात को हलवाई का काम करके कमरे में 6 मजदूर सोने गए. जिसके बाद वहां कमरे में रखे गैस सिलेंडर भभकने लगे. इस दौरान कमरे में सो रहे मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए. गांव से झुलसे हुए मजदूरों को अजमेर जेएलएन अस्पताल रेफर किया गया. जहां सभी की हालत नाजुक थी. फिर अजमेर से डॉक्टरों ने सभी झुलसे हुए लोगों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. 

गहरी नींद में सोये मजदूर... सिलेंडर में था लीकेज

घटना उस वक्त की है, जब देर रात तक हलवाई का काम करने के बाद सभी एक कमरे में सो रहे थे. थकान की वजह से सभी को गहरी नींद आ गई. इस दौरान कमरे में लीकेज हो रहे गैस सिलेंडर पर किसी का ध्यान नहीं गया. अलसुबह जब इनमें से किसी ने कमरे की लाइट जलाई. तब लीकेज गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली और वहां सो रहे सभी 6 जनों को आग ने अपनी जद में ले लिया. कुछ ही देर में मौके पर हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया साथ ही झुलसे हुए सभी छह जनों को निजी वाहन से अजमेर जेएलएन अस्पताल पहुंचाया. सभी का अस्पताल की बर्न यूनिट में इलाज जारी था.

अजमेर से जयपुर एसएमएस किया रेफर, हालत गंभीर 

वहीं चिकित्सकों के मुताबिक सभी की हालत नाजुक बनी हुई है और उनकी हालत में कोई सुधार नहीं आया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने सभी गंभीर मजदूरों को जयपुर एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. रेफर हुए लोगों में एक के मित्र आनंद गुर्जर ने बताया कि हादसे से पहले सभी लोग शादी समारोह के लिए देर रात तक पकवान बना रहे थे. काम के बाद थकान की वजह से सभी एक कमरे में सो गए. इस दौरान सिलेंडर लीकेज का किसी को भी पता तक नहीं चला. गुर्जर ने बताया कि हादसे में दिलीप गुर्जर, कैलाश गुर्जर, अनिल गुर्जर, शिवराज जाट, उम्मेद गिरी, गजराज ठाकुर झुलसे है यह सभी तबीजी के रहने वाले हैं. घायलों के जेएलएन अस्पताल पहुंचने के बाद रामगंज थाना पुलिस को अस्पताल से हादसे की सूचना दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.