किशनगढ़ (अजमेर). ए क्लास मार्बल प्रोसेसिंग प्लांट गोदाम में लगी आग में कोई जनहानि नहीं हुई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया.
आग लगने से मार्बल फैक्ट्री में भारी नुकसान की संभावना जताई गई है. सूचना मिलने पर किशनगढ़ विधायक सुरेश टाक भी मौके पर पहुंचे.
जानकारी के अनुसार मार्बल औधोगिक क्षेत्र मकराना रोड पर आरके मार्बल के पीछे ए क्लास मार्बल गोदाम प्रोसेसिंग प्लांट गोदाम में शॉर्ट सर्किट होने से अचानक मशीनों में आग लग गई.
पढ़ें- हिस्ट्रीशीटर का आतंक...लग्जरी गाड़ी से कई लोगों को कुचलने का प्रयास, Video Viral
आग ने कैमिकल और रैग्जीन को चपेट में ले लिया. आग लगते ही श्रमिक दौड़कर बाहर भागे और चिल्लाने लगे. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. श्रमिकों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी.
सूचना मिलते ही दमकलकर्मी चालक दुर्गाराम चौधरी और फायरमेन राजमल, अशोक चौधरी ने लगातार मशकत के बाद अपनी जान जोखिम में डालकर आग बुझाने में सफलता हासिल की. आग से लाखों के नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है.