ETV Bharat / city

ख्वाजा के दर पर एकता कपूर की हाजिरी, चादर पेश कर मांगा सफलता की दुआ - ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह

बॉलीवुड फिल्म निर्माता एकता कपूर आज शुक्रवार को अजमेर पहुंची और ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजिरी देते हुए चादर पेश कर अकीदत का नजराना पेश किया. एकता कपूर ने सुबह सवेरे ही दरगाह पहुंच कर ख्वाजा साहब दर पर मखमली चादर पेश कर अपनी आने वाली नई फिल्म और टीवी सीरियल की कामयाबी की दुआ मांगी.

filmmaker ekta kapoor at ajmer dargah
बॉलीवुड फिल्म निर्माता एकता कपूर
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 12:13 PM IST

अजमेर. फिल्म निर्माता एकता कपूर ने शुक्रवार को ख्वाजा के दर पर हाजिरी दी, जहां उन्होंने अपनी मन्नत का धागा भी बांधा. एकता कपूर को उनके खादिम ने जियारत कराई और बाद में दस्तरबन्दी कर तबर्रुक भेंट किया.

बॉलीवुड फिल्म निर्माता एकता कपूर...

आपको बता दें कि एकता कपूर की गरीब नवाज में गहरी आस्था है और वे समय-समय पर दरगाह शरीफ पहुंच कर अपनी मन्नत रखती हैं. एकता कपुर अपने हर नए प्रोजेक्ट को लांच करने से पहले उसकी कामयाबी की दुआ मांगने गरीब नवाज के दर आती हैं और मन्नत का धागा भी बांधती हैं. इतना ही नहीं, दुआ कुबूल होने के बाद एकता वापस अजमेर शरीफ आती हैं और गरीब नवाज का शुकराना अदा करती हैं.

पढ़ें : Exclusive : इस बार चारों विधानसभा सीटें जीतेंगे, जादूगर का जादू नहीं चलेगा : कैलाश चौधरी

बॉलीवुड के कई सितारे गरीब नवाज के दर पर अपनी कामयाबी की दुआ लेकर आते हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही सोहा अली खान भी अपनी मां के साथ गरीब नवाज के दर पर मत्था टेकने पहुंची थीं. गरीब नवाज की चौखट पर Big-B अमिताभ बच्चन सहित किंग खान और सलमान खान सहित कई दिग्गज अभिनेता हाजिरी लगा चुके हैं.

अजमेर. फिल्म निर्माता एकता कपूर ने शुक्रवार को ख्वाजा के दर पर हाजिरी दी, जहां उन्होंने अपनी मन्नत का धागा भी बांधा. एकता कपूर को उनके खादिम ने जियारत कराई और बाद में दस्तरबन्दी कर तबर्रुक भेंट किया.

बॉलीवुड फिल्म निर्माता एकता कपूर...

आपको बता दें कि एकता कपूर की गरीब नवाज में गहरी आस्था है और वे समय-समय पर दरगाह शरीफ पहुंच कर अपनी मन्नत रखती हैं. एकता कपुर अपने हर नए प्रोजेक्ट को लांच करने से पहले उसकी कामयाबी की दुआ मांगने गरीब नवाज के दर आती हैं और मन्नत का धागा भी बांधती हैं. इतना ही नहीं, दुआ कुबूल होने के बाद एकता वापस अजमेर शरीफ आती हैं और गरीब नवाज का शुकराना अदा करती हैं.

पढ़ें : Exclusive : इस बार चारों विधानसभा सीटें जीतेंगे, जादूगर का जादू नहीं चलेगा : कैलाश चौधरी

बॉलीवुड के कई सितारे गरीब नवाज के दर पर अपनी कामयाबी की दुआ लेकर आते हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही सोहा अली खान भी अपनी मां के साथ गरीब नवाज के दर पर मत्था टेकने पहुंची थीं. गरीब नवाज की चौखट पर Big-B अमिताभ बच्चन सहित किंग खान और सलमान खान सहित कई दिग्गज अभिनेता हाजिरी लगा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.