अजमेर. फिल्म निर्माता एकता कपूर ने शुक्रवार को ख्वाजा के दर पर हाजिरी दी, जहां उन्होंने अपनी मन्नत का धागा भी बांधा. एकता कपूर को उनके खादिम ने जियारत कराई और बाद में दस्तरबन्दी कर तबर्रुक भेंट किया.
आपको बता दें कि एकता कपूर की गरीब नवाज में गहरी आस्था है और वे समय-समय पर दरगाह शरीफ पहुंच कर अपनी मन्नत रखती हैं. एकता कपुर अपने हर नए प्रोजेक्ट को लांच करने से पहले उसकी कामयाबी की दुआ मांगने गरीब नवाज के दर आती हैं और मन्नत का धागा भी बांधती हैं. इतना ही नहीं, दुआ कुबूल होने के बाद एकता वापस अजमेर शरीफ आती हैं और गरीब नवाज का शुकराना अदा करती हैं.
पढ़ें : Exclusive : इस बार चारों विधानसभा सीटें जीतेंगे, जादूगर का जादू नहीं चलेगा : कैलाश चौधरी
बॉलीवुड के कई सितारे गरीब नवाज के दर पर अपनी कामयाबी की दुआ लेकर आते हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही सोहा अली खान भी अपनी मां के साथ गरीब नवाज के दर पर मत्था टेकने पहुंची थीं. गरीब नवाज की चौखट पर Big-B अमिताभ बच्चन सहित किंग खान और सलमान खान सहित कई दिग्गज अभिनेता हाजिरी लगा चुके हैं.