ETV Bharat / city

अजमेर: सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र के लोहागल रोड पर तेज रफ्तार कार ने बाइक पर जा रहे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई और मां बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं.

father son death in Ajmer road accident, road accident in Ajmer
सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत
author img

By

Published : Feb 22, 2021, 5:23 PM IST

अजमेर. जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र स्थित लोहागल रोड पर तेज रफ्तार कार ने बाइक पर जा रहे परिवार पर कुछ सेकेंड में दुखों का पहाड़ तोड़ दिया. दरअसल कार की चपेट में आने से बाइक सवार पिता पुत्र की मौत हो गई. वही मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत

क्रिश्चयन गंज थाना पुलिस ने बताया कि मुहामी गांव निवासी कुलदीप रावत अपनी पत्नी माया, बेटे हिमांशु और बेटी पलक के साथ गनाहेड़ा गया था. जहां से वापस अपने गांव लौट रहा था. लोहागल रोड पर कार ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उस पर सवार कुलदीप व उसके बेटे हिमांशु की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि मृतक कुलदीप की पत्नी माया व उसकी बेटी पलक गंभीर रूप से चोटिल हुई.

हादसे का शिकार हुए सभी को जेएलएन अस्पताल ले जाया गया. सूचना मिलते ही क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल से कार और बाइक को बरामद कर लिया है. साथ ही मुकदमा दर्ज करके चालक की तलाश शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने पिता-पुत्र के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

पढ़ें- चूरू सड़क हादसा: मृतकों की संख्या अबतक हुई पांच, 15 घायलों का उपचार जारी

पिता पुत्र की मृत्यु की खबर से गांव में शोक की लहर फैल गई. विधायक सुरेश सिंह रावत भी जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे. उन्होंने पुलिसकर्मियों से कार चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की बात कही है. रावत ने मीडिया को बताया कि कुलदीप व उनके पुत्र के निधन से ग्रामीणों में गहरा दुख है. वह परिवार की सहायता के लिए सरकार से प्रयास करेंगे.

अजमेर. जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र स्थित लोहागल रोड पर तेज रफ्तार कार ने बाइक पर जा रहे परिवार पर कुछ सेकेंड में दुखों का पहाड़ तोड़ दिया. दरअसल कार की चपेट में आने से बाइक सवार पिता पुत्र की मौत हो गई. वही मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत

क्रिश्चयन गंज थाना पुलिस ने बताया कि मुहामी गांव निवासी कुलदीप रावत अपनी पत्नी माया, बेटे हिमांशु और बेटी पलक के साथ गनाहेड़ा गया था. जहां से वापस अपने गांव लौट रहा था. लोहागल रोड पर कार ने बाइक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उस पर सवार कुलदीप व उसके बेटे हिमांशु की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि मृतक कुलदीप की पत्नी माया व उसकी बेटी पलक गंभीर रूप से चोटिल हुई.

हादसे का शिकार हुए सभी को जेएलएन अस्पताल ले जाया गया. सूचना मिलते ही क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल से कार और बाइक को बरामद कर लिया है. साथ ही मुकदमा दर्ज करके चालक की तलाश शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने पिता-पुत्र के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

पढ़ें- चूरू सड़क हादसा: मृतकों की संख्या अबतक हुई पांच, 15 घायलों का उपचार जारी

पिता पुत्र की मृत्यु की खबर से गांव में शोक की लहर फैल गई. विधायक सुरेश सिंह रावत भी जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे. उन्होंने पुलिसकर्मियों से कार चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की बात कही है. रावत ने मीडिया को बताया कि कुलदीप व उनके पुत्र के निधन से ग्रामीणों में गहरा दुख है. वह परिवार की सहायता के लिए सरकार से प्रयास करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.