ETV Bharat / city

अजमेरः युवक के मौत मामले में परिजनों का प्रदर्शन, दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग

अजमेर में बीते दिनों एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में होटल के कमरे में मिला था. जिसके बाद मंगलवार को युवक के परिजनों ने जिला मुख्यालय पर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने निष्पक्ष कार्रवाई करने और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की.

अजमेर में युवक की मौत का मामला, Case of young man death in Ajmer
युवक के मौत मामले में परिजनों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 1:34 PM IST

अजमेर. शहर के देहली गेट के निकट एक होटल में पिछले माह एक युवक का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला था. ऐसे में युवक के परिजनों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर पहुंचकर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप को शिकायत देकर मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करने और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

युवक के मौत मामले में परिजनों का प्रदर्शन

परिवादी चौरसिया बास निवासी सद्दाम ने बताया कि उसका भाई कप्तान दिल्ली गेट स्थित होटल में काम करता था. जहां 23 नवंबर की शाम को होटल के कमरे में उसका शव लटका हुआ मिला. हैरत की बात तो ये है कि उसी दिन दोपहर में उससे होटल पर मिल कर गया था, उस वक्त वह सामान्य था, लेकिन होटल संचालक और मैनेजर से विवाद के चलते जल्द होटल छोड़ने की भी बात कही थी.

इसलिए उसे और उसके परिजनों को संदेह है कि कप्तान की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है. इस मामले में 29 नवंबर को ही गंज थाने में हत्या का मुकदमा भी दर्ज करवा दिया था, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की है. पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप से ग्रामीणों ने मामले में उचित कार्रवाई करने पर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

पढ़ें- पोकरण में पुलिस ने अभियान के तहत 9 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्‍त किया बरामद

शिक्षा परिवार संस्था का धरना

शिक्षा परिवार संस्था द्वारा अजमेर जिला मुख्यालय पर सोमवार के दिन RTE के भुगतान के लिए धरना प्रदर्शन किया गया. उन्होंने जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. जहां जानकारी देते हुए संस्था के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में करीब 48,200 गैर सरकारी स्कूल कार्यरत हैं. जिसमें करीब 70 लाख बालक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. वहीं करीब 11 लाख कर्मचारी भी कार्य कर रहे हैं.

अजमेर. शहर के देहली गेट के निकट एक होटल में पिछले माह एक युवक का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला था. ऐसे में युवक के परिजनों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय पर पहुंचकर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप को शिकायत देकर मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करने और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

युवक के मौत मामले में परिजनों का प्रदर्शन

परिवादी चौरसिया बास निवासी सद्दाम ने बताया कि उसका भाई कप्तान दिल्ली गेट स्थित होटल में काम करता था. जहां 23 नवंबर की शाम को होटल के कमरे में उसका शव लटका हुआ मिला. हैरत की बात तो ये है कि उसी दिन दोपहर में उससे होटल पर मिल कर गया था, उस वक्त वह सामान्य था, लेकिन होटल संचालक और मैनेजर से विवाद के चलते जल्द होटल छोड़ने की भी बात कही थी.

इसलिए उसे और उसके परिजनों को संदेह है कि कप्तान की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है. इस मामले में 29 नवंबर को ही गंज थाने में हत्या का मुकदमा भी दर्ज करवा दिया था, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की है. पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप से ग्रामीणों ने मामले में उचित कार्रवाई करने पर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

पढ़ें- पोकरण में पुलिस ने अभियान के तहत 9 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्‍त किया बरामद

शिक्षा परिवार संस्था का धरना

शिक्षा परिवार संस्था द्वारा अजमेर जिला मुख्यालय पर सोमवार के दिन RTE के भुगतान के लिए धरना प्रदर्शन किया गया. उन्होंने जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. जहां जानकारी देते हुए संस्था के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में करीब 48,200 गैर सरकारी स्कूल कार्यरत हैं. जिसमें करीब 70 लाख बालक शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. वहीं करीब 11 लाख कर्मचारी भी कार्य कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.