ETV Bharat / city

अजमेरः कोरोना से जंग जीत कर लौटा फैजल का परिवार, पहला कोरोना पाजिटिव मरीज था फैजल

अजमेर जिले में कोरोना की जंग जीत कर फैजल और उसका पूरा परिवार वापस अपने घर लौट आया है. फैजल ने बताया, कि अजमेर पहुंचने से उसे काफी खुशी मिली है और कुछ अलग सा महसूस कर रहा है.

अजमेर कोरोना न्यूज, Corona patient in Ajmer
कोरोना से जंग जीत कर लौटा फैजल का परिवार
author img

By

Published : May 19, 2020, 3:50 PM IST

अजमेर. जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमित युवक और उसका परिवास रिकवर होकर अपने घर लौट आया है. कोरोना की जंग जीत कर लौटा फैजल और उसके परिवार ने जनता और डॉक्टरों को धन्यवाद दिया. साथ ही फैजल ने बताया, कि अजमेर पहुंचने से उसे काफी खुशी मिली है और कुछ अलग सा महसूस कर रहा है.

कोरोना से जंग जीत कर लौटा फैजल का परिवार

फैजल ने बताया, कि डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ द्वारा उनकी देख-रेख काफी अच्छी तरीके से की गई. इसके साथ ही ना ही खाने की कोई कमी थी और ना ही पीने की. अच्छी देखभाल के चलते आज वह कोरोना की जंग फिर से जीतकर अपने घर पर पहुंचे हैं और लोगों का धन्यवाद देते हुए फैजल और उसके परिवार ने कहा, कि लोगों की ओर से की गई दुआ के बदौलत वह रिकवर हो पाए हैं.

नहीं छिपाए बीमारी...

फैजल ने कहा, कि जिम्मेदार नागरिक होने के नाते वह अपनी बीमारी को ना छुपाए और ना ही घर में छुप कर बैठे. इसके साथ ही फैजल ने कहा कि लोग कोरोना से घबराए नहीं. आगे आकर अपनी जांच करावाएं और आपको अगर क्वॉरेंटाइन किया जाता है तो उसकी सुनिश्चित रूप से पालना करें, जिससे आप ठीक हो पाए.

पढ़ेंः बिहार के प्रवासी मजदूर नहीं जा पा रहे अपने घर, कारण...बिहार सरकार से परमिशन का 'ना' होना

बता दें कि फैजल और उसके परिवार ने घर में प्रवेश करने से पहले मकान को सैनिटाइज किया, जिससे कि कोई भी वायरस घर में प्रवेश ना कर पाए. फैजल ने कहा, उसके पॉजिटिव आने के बाद जब पूरा परिवार उसके कारण पॉजिटिव आ गया था तो उसकी हिम्मत टूट गई थी, लेकिन दृढ़ शक्ति और इच्छा के चलते आज उनका पूरा परिवार स्वस्थ होकर अपने घर लौट पाया है.

अजमेर. जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमित युवक और उसका परिवास रिकवर होकर अपने घर लौट आया है. कोरोना की जंग जीत कर लौटा फैजल और उसके परिवार ने जनता और डॉक्टरों को धन्यवाद दिया. साथ ही फैजल ने बताया, कि अजमेर पहुंचने से उसे काफी खुशी मिली है और कुछ अलग सा महसूस कर रहा है.

कोरोना से जंग जीत कर लौटा फैजल का परिवार

फैजल ने बताया, कि डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ द्वारा उनकी देख-रेख काफी अच्छी तरीके से की गई. इसके साथ ही ना ही खाने की कोई कमी थी और ना ही पीने की. अच्छी देखभाल के चलते आज वह कोरोना की जंग फिर से जीतकर अपने घर पर पहुंचे हैं और लोगों का धन्यवाद देते हुए फैजल और उसके परिवार ने कहा, कि लोगों की ओर से की गई दुआ के बदौलत वह रिकवर हो पाए हैं.

नहीं छिपाए बीमारी...

फैजल ने कहा, कि जिम्मेदार नागरिक होने के नाते वह अपनी बीमारी को ना छुपाए और ना ही घर में छुप कर बैठे. इसके साथ ही फैजल ने कहा कि लोग कोरोना से घबराए नहीं. आगे आकर अपनी जांच करावाएं और आपको अगर क्वॉरेंटाइन किया जाता है तो उसकी सुनिश्चित रूप से पालना करें, जिससे आप ठीक हो पाए.

पढ़ेंः बिहार के प्रवासी मजदूर नहीं जा पा रहे अपने घर, कारण...बिहार सरकार से परमिशन का 'ना' होना

बता दें कि फैजल और उसके परिवार ने घर में प्रवेश करने से पहले मकान को सैनिटाइज किया, जिससे कि कोई भी वायरस घर में प्रवेश ना कर पाए. फैजल ने कहा, उसके पॉजिटिव आने के बाद जब पूरा परिवार उसके कारण पॉजिटिव आ गया था तो उसकी हिम्मत टूट गई थी, लेकिन दृढ़ शक्ति और इच्छा के चलते आज उनका पूरा परिवार स्वस्थ होकर अपने घर लौट पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.