अजमेर. अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के बैनर तले जिला मुख्यालय पर बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया गया. जहां कर्मचारियों की ओर से विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की गई. कर्मचारियों ने कहा कि जिस तरह से राजस्थान सरकार की ओर से लगातार मनमानी की जा रही है, उसे कर्मचारी संघ कतई बर्दाश्त नहीं करेगा.
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विनोद रतनू ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से कैबिनेट मीटिंग में एक फैसला लिया गया था. जिसमें समस्त कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन काटने के आदेश दिए गए थे और कहा गया था कि कोविड-19 सहायता केंद्र के लिए इस राशि को काम में लिया जाएगा. लेकिन महासंघ ने इसका विरोध जताया था. वहीं राजस्थान सरकार द्वारा अपनी हठधर्मिता दिखाते हुए कर्मचारियों का 1 दिन का वेतन काट लिया गया.
पढ़ें- अजमेर: कोरोना जागरूकता के लिए 5 ऑटो रवाना, जिला कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी
वहीं कर्मचारी संघ नहीं विरोध जताते हुए आदेश की प्रतिलिपि को जिला मुख्यालय के बाहर जलाया गया. उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी किया. उन्होंने कहा कि अब अगला रुख यह रहेगा कि जितने भी व्हाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं. उनसे सभी कर्मचारी बाहर निकल जाएंगे. इसके अलावा उसके बाद उग्र आंदोलन की रणनीति की ओर से उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.