अजमेर. विद्युतकर्मियों ने बुधवार को अजमेर डिस्कॉम के 206 सब डिवीजन पर प्रदर्शन किया. विद्युतकर्मियों ने एफआरटी का ठेका निरस्त करने की मांग की और इस संबंध में महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा. एफआरटी को ठेका देकर निजीकरण को बढ़ावा देने का विद्युतकर्मियों ने आरोप लगाया. साथ ही मार्च महीने का वेतन देने की मांग की.
पढ़ें: जोधपुर: बस और कार की टक्कर, 3 की मौत, 2 घायल
मदार सब डिवीजन पर अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ के बैनर तले विद्युत कर्मचारियों ने एफआरटी को ठेका दिए जाने का विरोध किया. श्रमिक संघ के संयुक्त मंत्री विनीत जैन ने बताया कि एफआरटी को ठेका देकर अजमेर डिस्कॉम ने निजीकरण की ओर कदम बढ़ाया है. जैन ने बताया कि विद्युत कर्मचारी ठेका प्रथा को बन्द करने और स्थाई प्रकृति के कार्य ठेके पर ना देकर डिस्कॉम कर्मियों से करवाने की मांग कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत फॉल्ट निकालने के लिए एफआरटी को ठेका दिया गया है. जबकि डिस्कॉम के पास पर्याप्त विद्युतकर्मी हैं. बावजूद इसके ठेका देकर डिस्कॉम पर वित्तीय भार बढ़ाया जा रहा है. जैन ने बताया कि मांग पत्र में मार्च माह के स्थगित वेतन देने की भी मांग की गई है. चिकित्सक एवं मेडिकल कर्मियों को पूरा वेतन दिया जा रहा है लेकिन डिस्कॉम के कर्मचारियों ने भी कोरोना महामारी के दौरान काम किया है. फिर भी उनका वेतन काट लिया गया.