अजमेर. जिला आयोजना समिति के सदस्यों के लिए चुनाव 15 मार्च को सुबह 10 बजे जिला परिषद में होंगे. समिति सदस्यों के लिए 12 सदस्य जिला परिषद और 8 सदस्य नगर निकायों में से कुल 20 जिला आयोजना समिति के सदस्य के लिए मतदान होंगे.
अजमेर में जिला आयोजना समिति के 20 सदस्यों के लिए 15 मार्च को चुनाव होंगे. एडीएम प्रथम कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार जिला आयोजना समिति के सदस्यों के लिए चुनाव की तैयारियां की जा रही है. 15 मार्च को ही नामंकण, स्क्रूटनी, नाम वापसी, चुनाव और परिणाम जारी होंगे.
शर्मा ने बताया कि जिला योजना समिति में नगर निकायों और जिला परिषद की संयुक्त जनप्रतिनिधियों की एक कमेटी होती है, जो जिले के विकास के लिए वार्षिक प्लान को अनुमोदन करने का काम करती है. जिले के विकास में समिति का दायित्व महत्वपूर्ण माना जाता है. आयोजना समिति में अध्यक्ष जिला प्रमुख होती है. जबकि विशेष सदस्यों के लिए मतदान प्रक्रिया अपनाई जाएगी.
पढ़ें- दिल्ली से पूछिए मुझसे क्यों मांगा गया इस्तीफा : त्रिवेंद्र सिंह रावत
उन्होंने बताया कि अजमेर जिला परिषद के 32 सदस्य और अजमेर नगर निगम नगर परिषद किशनगढ़, ब्यावर, पुष्कर, विजयनगर, सरवाड़ और केकड़ी क्षेत्र की नगर निकायों के पार्षद मतदान में भाग लेंगे. बता दें कि जिला आयोजना समिति में अपने-अपने व्यक्ति को सदस्य बनाने के लिए कांग्रेस और भाजपा के नेता भी सक्रिय हो गए है. वही जिला प्रमुख का खेमा भी अपने व्यक्ति को सदस्य बनाने की रणनीति बना रहा है.