अजमेर. पंचायत चुनाव 2020 के लिए प्रथम चरण के चुनाव 17 जनवरी को आयोजित किए जाएंगे. इस चुनाव के लिए अजमेर जिला निर्वाचन विभाग में अपनी तैयारियों को पूर्ण कर ली है. जहां राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से आयोजित वीडियो कांफ्रेंस में ईवीएम के रेंडमाइजेशन को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश देने के साथ ही विभिन्न बूथों पर ईवीएम की व्यवस्था किस तरह से करनी है इसकी जानकारी भी दी गई.
इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद्र शर्मा, अन्य उपखंड जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद्र और उपखंड अधिकारी मौजूद रहे. इस मौके पर कैलाश चंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत चुनाव 2020 के पहले चरण में अजमेर जिले की चार पंचायत समितियों में स्थित 102 ग्राम पंचायतों में मतदान आयोजित किए जा रहे हैं.
बता दें कि जिनमें श्रीनगर, पीसांगन, जवाजा, भिनाय शामिल हैं. इन सभी पंचायतों में सरपंचों और वार्ड पंच का चुनाव किया जाएगा. इसके लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियों को पूर्ण कर ली है. 16 जनवरी को पंचायत चुनाव के लिए बनाए गए बूथ पर मतदान दल रवाना किए जाएंगे और शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं. पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथ पर पहुंच कर तमाम व्यवस्थाएं सुचारू करेगी. जिसके बाद सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू की जाएगी.