ETV Bharat / city

अजमेर: 22 जनवरी को होंगे 9 ग्राम पंचायतों में चुनाव, प्रशासन जुटा तैयारियों में - अजमेर में पंचायत चुनाव

अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की 9 ग्राम पंचायतों में 22 जनवरी को चुनाव होने हैं, जिसको लेकर नामंकन और सिम्बल एलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. कुल 84 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इनमें सर्वाधिक 17 उम्मीदवार ग्राम पंचायत माकड़वाली में ताल ठोक रहे हैं.

Panchayat elections in Ajmer, Rajasthan Panchayat elections
22 जनवरी को होंगे 9 ग्राम पंचायतों में चुनाव
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 5:01 PM IST

अजमेर. नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. वहीं दूसरी ओर 9 ग्राम पंचायतों के चुनाव को लेकर भी प्रशासन तैयारियों में जुटा है. 22 जनवरी को जिले की अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की 9 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं. नामंकन और सिम्बल एलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. कुल 84 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इनमें सर्वाधिक 17 उम्मीदवार ग्राम पंचायत माकड़वाली में ताल ठोक रहे हैं.

22 जनवरी को होंगे 9 ग्राम पंचायतों में चुनाव

अजमेर में जिला निर्वाचन विभाग अजमेर नगर निगम सहित किशनगढ़ जिला परिषद एवं विजयनगर, केकड़ी नगर पालिका में निकाय चुनाव की तैयारी में जुटा है. वहीं दूसरी ओर नवगठित अजमेर ग्रामीण पंचायत की शेष रही 9 ग्राम पंचायत के चुनाव की तैयारी भी अंजाम दी जा रही है. चुनाव की व्यवस्थाओं के अलावा कोविड 19 को लेकर जारी गाइडलाइन की पालना भी सख्ती के साथ करवाए जाने के निर्देश हैं.

राज्य सरकार के 'नो मास्क नो एंट्री' के निर्देशों की पालना के तहत मतदाताओं से मास्क पहनकर मतदान केंद्रों में आने की अपील की गई है. सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि 21 फरवरी को चुनाव सामग्री के साथ पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा.

पढ़ें- उपचुनाव की जंग: स्वागत के जरिए पूनिया का शक्ति प्रदर्शन, 'अजेय और अभेद बने बीजेपी, सकारात्मक भूमिका निभाएं नेता और कार्यकर्ता'

उन्होंने बताया कि अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की दौराई में 8, घुघरा में 4, हाथीखेड़ा में 9, कायड में 8, माकड़वाली में 17, नारेली में 10, सेंद्रिया में 13, सोमलपुर में 5 और तबीजी में 10 सरपंच पद के उम्मीदवार हैं. चुनाव सरपंच और वार्ड पंच के होंगे. देर शाम चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. वहीं अगले दिन उपसरपंच के चुनाव होंगे. बता दें कि 9 ग्राम पंचायतों में 51 हजार 785 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

अजमेर. नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. वहीं दूसरी ओर 9 ग्राम पंचायतों के चुनाव को लेकर भी प्रशासन तैयारियों में जुटा है. 22 जनवरी को जिले की अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की 9 ग्राम पंचायतों में चुनाव होने हैं. नामंकन और सिम्बल एलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. कुल 84 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इनमें सर्वाधिक 17 उम्मीदवार ग्राम पंचायत माकड़वाली में ताल ठोक रहे हैं.

22 जनवरी को होंगे 9 ग्राम पंचायतों में चुनाव

अजमेर में जिला निर्वाचन विभाग अजमेर नगर निगम सहित किशनगढ़ जिला परिषद एवं विजयनगर, केकड़ी नगर पालिका में निकाय चुनाव की तैयारी में जुटा है. वहीं दूसरी ओर नवगठित अजमेर ग्रामीण पंचायत की शेष रही 9 ग्राम पंचायत के चुनाव की तैयारी भी अंजाम दी जा रही है. चुनाव की व्यवस्थाओं के अलावा कोविड 19 को लेकर जारी गाइडलाइन की पालना भी सख्ती के साथ करवाए जाने के निर्देश हैं.

राज्य सरकार के 'नो मास्क नो एंट्री' के निर्देशों की पालना के तहत मतदाताओं से मास्क पहनकर मतदान केंद्रों में आने की अपील की गई है. सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि 21 फरवरी को चुनाव सामग्री के साथ पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जाएगा.

पढ़ें- उपचुनाव की जंग: स्वागत के जरिए पूनिया का शक्ति प्रदर्शन, 'अजेय और अभेद बने बीजेपी, सकारात्मक भूमिका निभाएं नेता और कार्यकर्ता'

उन्होंने बताया कि अजमेर ग्रामीण पंचायत समिति की दौराई में 8, घुघरा में 4, हाथीखेड़ा में 9, कायड में 8, माकड़वाली में 17, नारेली में 10, सेंद्रिया में 13, सोमलपुर में 5 और तबीजी में 10 सरपंच पद के उम्मीदवार हैं. चुनाव सरपंच और वार्ड पंच के होंगे. देर शाम चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. वहीं अगले दिन उपसरपंच के चुनाव होंगे. बता दें कि 9 ग्राम पंचायतों में 51 हजार 785 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.