अजमेर. जिले के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले अधेड़ ने सोमवार को बीमारी से परेशान होकर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी. जीआरपी थाना पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजन के सुपुर्द कर दिया.
जीआरपी थाना अधिकारी सुशीला बिश्नोई ने बताया कि आदर्श नगर रेलवे स्टेशन मास्टर ने सूचना दी कि मालगाड़ी के सामने किसी व्यक्ति ने छलांग लगा दी. जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पर वो जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. मृतक के बारे में जब आस-पास के लोगों से पूछताछ की तो उसकी शिनाख्त गणेश नगर में रहने वाले 50 वर्षीय पप्पू तंवर के रूप में हुई.
थानाधिकारी सुशीला बिश्नोई ने कहा कि मृतक पप्पू पिछले लंबे समय से बीमार चल रहा था. उसके सर में दर्द होने के कारण उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी. इसके चलते वो डिप्रेशन में रहने लगा. इसी बीमारी से परेशान होकर उसने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली. मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजन के सुपुर्द कर दिया है. वहीं पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों को मृतक का शव सुपुर्द कर दिया गया है तो वहीं मामले की जांच की जा रही है.
अजमेर में हुई चोरी
अजमेर में चोरी की वारदातें बढ़ती ही जा रही हैं. क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गणेशम कार सीट कवर की दुकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. मामले की जानकारी देते हुए दुकान के मालिक गणेश कुमार ने बताया कि चोर दुकान के बाहर का गेट तोड़ने के बाद शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर घुसे और काउंटर की तीन दराजों में से जिस दराज में पैसे थे उसे तोड़कर 35,000 नगर चुरा कर ले गए.
पढ़ें- अजमेर: सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
चोरों ने नगदी के अलावा बाकी किसी सामान को नहीं चुराया है उन्होंने इसकी शिकायत क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को दी है दुर्भाग्य से जिस वक्त चोरी हुई उस वक्त उनकी दुकान का सीसीटीवी कैमरा बंद पड़ा हुआ था इसीलिए चोरों की तस्वीरें कैमरा में रिकॉर्ड नहीं हो सकी फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.