अजमेर. इन दिनों अजमेर में विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का सालाना उर्स चल रहा है. कहने को तो प्रशासन की ओर ले व्यवस्थाएं चाक-चौबंद बताई जा रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. पिछले 4 दिनों से दरगाह के मुख्य रोड स्थित नाला निगम प्रबंधन की लापरवाही के वजह से खुला पड़ा है.
इससे जहां जायरीन और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, यह किसी हादसे का सबब भी बन सकता है. मुख्य रोड पर बने खुले इस नाले पर भी प्रबंधन की नजर नहीं जा रही है. शायद किसी हादसे के बाद ही प्रशासन की कुंभकरणी नींद जागे.
इस बारे में जब स्थानीय होटल के मैनेजर से बातचीत की गई, तो उन्होंने बताया कि नगर निगम प्रबंधन ने समय पर नाले की सफाई नहीं की. इससे नाला चौक हो गया और अब उर्स के दौरान निगम ने नाले को खोल कर काम शुरू कर दिया लेकिन पिछले 4 दिनों से यह खुला पड़ा है.
पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को महंगाई से जोड़ना गलत : गजेंद्र सिंह शेखावत
इसके कारण क्षेत्र के लोगों और होटल में रुके जायरिनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में नगर निगम के अधिकारियों को भी शिकायत कर दी गई लेकिन कोई भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.